facebookmetapixel
PAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलावकर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जलेStock Market: क्रिसमस के चलते आज शेयर बाजार बंद, BSE-NSE और MCX में नहीं होगी कोई ट्रेडिंगToday’s Weather: कोहरा, सर्दी और जहरीली हवा – क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?राजधानी की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार: दिल्ली मेट्रो के विस्तार पर मुहर, ₹12 हजार करोड़ से ज्यादा होंगे खर्चगोवा से शिमला तक हाउस फुल! साल के अंत में होटल उद्योग ने दिखाई तेजी, दिसंबर में बुकिंग 30% तक बढ़ीकंपनियां डार्क पैटर्न के नए तरीके अपना रहीं, पर उपभोक्ता मंत्रालय की कड़ी नजर: प्रह्लाद जोशीRBI के ₹2 लाख करोड़ OMO ऐलान से बॉन्ड बाजार में भूचाल, 10 साल की यील्ड 6.54% पर फिसलीYear Ender 2025: ट्रंप की सनक, ग्लोबल संकट और युगांतकारी बदलावों का साल

खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण एक महीने के अंदर करेगा काम

Last Updated- December 05, 2022 | 4:27 PM IST

लगभग दो साल  पहले खाद्य सुरक्षा से जुड़े कानून की स्वीकृति मिलने के बाद अब लगता है कि खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण इस प्रक्रिया को एक महीने के अंदर कार्यान्वित कर सकती है। इसके तहत खाद्य उत्पादन, संग्रहण, बिक्री और आयात से जुड़े मुद्दों को देखा जाएगा।
खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी बालचंद्रन ने बताया कि जैसे ही इस प्राधिकरण का कैबिनेट सचिव नियुक्त होगा वैसे ही यह प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
इस प्राधिकरण में 22 सदस्य और 7 संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी होंगे। ये सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों से आऐंगे। किसान, खुदरा व्यापारी, निर्माता और पैकिंग करने वाले भी सदस्यों की फेहरिस्त में शामिल होंगे। बालचंद्रन ने आगे बताया कि आज जबकि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र काफी उन्नति कर रहा है, ऐसे में यह निहायत जरूरी है कि खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए और इस संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को स्थापित किया जाए।
खाद्य सुरक्षा और मानक विधेयक-2006, 24 जुलाई 2006 को संसद में पारित किया गया था और इसकी अधिसूचना उसी वर्ष अगस्त में की गई थी। जैसे ही यह प्राधिकरण अस्तित्व में आएगा, उसके बाद एक खाद्य सुरक्षा अपीली प्राधिकरण की भी स्थापना की जाएगी।

First Published - March 5, 2008 | 9:27 PM IST

संबंधित पोस्ट