facebookmetapixel
सिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपरनया साल 2026 लाया बड़े नीतिगत बदलाव, कर सुधार और नई आर्थिक व्यवस्थाएंसरकार ने 4,531 करोड़ रुपये की बाजार पहुंच समर्थन योजना शुरू कीअनिश्चित माहौल में सतर्कता नहीं, साहस से ही आगे बढ़ा जा सकता है: टाटा चेयरमैनपुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटीऑटो PLI योजना का बढ़ेगा दायरा, FY27 से 8 और कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहनLPG Price Hike: नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगा

Flex Fuel Vehicles: फ्लेक्स फ्यूल वाहनों पर घटाएं जीएसटी

राज्यों के वित्त मंत्रियों से जीएसटी दर 12 प्रतिशत तक कम करने का आग्रह, चीनी उद्योग ने 5 प्रतिशत जीएसटी की मांग की

Last Updated- September 02, 2024 | 10:31 PM IST
GST

भारत ने जीवाश्म ईंधन की खपत घटाने का लक्ष्य रखा है, जिसे देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को राज्यों के वित्त मंत्रियों से जीएसटी परिषद की अगली बैठक में फ्लेक्स फ्यूल वाहनों पर वस्तु एवं सेवा कर में कमी करने के प्रस्ताव की अपील की है।

आईएफजीई द्वारा नई दिल्ली में आयोजित इंडिया बायो एनर्जी ऐंड टेक एक्सपो में मंत्री ने कहा, ‘जीएसटी परिषद में हम विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों से समर्थन चाहते हैं। हाल ही में मैंने महाराष्ट्र के वित्त मंत्री (अजित पवार) से बात की और उनसे कहा कि फ्लेक्सी फ्यूल कारों, स्कूटरों आदि पर जीएसटी कम करके 12 प्रतिशत तक करने का प्रस्ताव रखें।’

अन्य के साथ चीनी उद्योग भी फ्लेक्स फ्यूल वाहनों पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने की मांग कर रहा है, जैसा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में है। इस समय फ्लेक्स फ्यूल वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगा है, जो दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर एकसमान है।

बहरहाल इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण पर मोटा निवेश करने वाले कुछ ऑटोमोबाइल विनिर्माताओं ने दर में कटौती के प्रस्ताव का विरोध किया है। मार्च में भारी उद्योग मंत्रालय को भी इन वाहनों पर जीएसटी दर घटाए जाने को लेकर अनुरोध मिले थे। जीएसटी परिषद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं। गडकरी ने कहा कि इस समय ट्रांसपोर्ट सेक्टर का 85 प्रतिशत जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल कर रहा है और जैव ईंधन के बढ़ने की पर्याप्त क्षमता है।

First Published - September 2, 2024 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट