facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

पांच साल चले, पर पहुंचे वापस वहीं

Last Updated- December 10, 2022 | 1:11 AM IST

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुआई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के पांच साल पूरे होने को हैं। 

इस दौरान कहीं साझा न्यूनतम कार्यक्रम का दबाव, सहयोगी दलों की खींचतान और कहीं लोकलुभावन नीतियों का लालच और आखिर में मंदी.. सरकार काफी हद तक उसी मुकाम पर दिख रही है, जहां से उसने शुरुआत की थी।
महंगाई

सरकार ने कमोबेश पूरे कार्यकाल में मुद्रास्फीति पर लगाम लगाए रखी, लेकिन आखिरी साल में उसने भी बगावत कर दी। मुद्रास्फीति दर को सरकार काबू में ले आई है, लेकिन थाली का महंगा होना बदस्तूर जारी है।
कृषि

सरकार ने कृषि ऋण को 3 साल में दोगुना करने की बात कही थी। पिछले साल बजट पेश करते समय 60,000 करोड़ रुपये की कर्ज माफी का ऐलान कर सरकार काफी हद तक इसमें कामयाब भी रही।
रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य

सरकार ने राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून लागू किया। ग्रामीण रोजगार गारंटी को बेशक सरकार की बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है। 

सरकार ने स्वास्थ्य के मद में खर्च बढ़ाकर जीडीपी का 2 से 3 फीसदी करने की बात कही थी, लेकिन इस मामले में उसने कोई कदम नहीं उठाया है और यह खर्च कमोबेश 2003-04 के स्तर पर यानी महज 1 फीसदी के आसपास ही है।
वित्तीय सुधार

वित्तीय मोर्चे पर संप्रग सरकार के लिए कई नाकामियां हाथ आईं। सबसे बड़ी नाकामी वित्तीय घाटे पर काबू नहीं कर पाना है, जिसके लिए सरकार साल दर साल दावे ही करती रही। 

चुनावी साल देखते हुए छठे वेतन आयोग को लागू करने का जो फैसला सरकार ने लिया है, उससे कुल घाटा 5 फीसदी तक पहुंचने की चेतावनी रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन भी दे चुके हैं। 1991 के आर्थिक संकट के बाद चालू खाता घाटा इतने ऊंचे स्तर तक पहली बार पहुंच रहा है।
कर सुधार

कर ढांचे में सुधार ऐसा मोर्चा है, जहां संप्रग सरकार ने पूरी गंभीरता दिखाई। राजस्व बढ़ाने के लिए उसने प्रतिभूतियों के सौदे पर सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स, वेतन से इतर आय पर फ्रिंज बेनीफिट टैक्स (एफबीटी) और जिंस सौदों पर कमोडिटी ट्रांजैक्शन टैक्स लागू किए। 

सरकार ने लाभांश वितरण कर लागू किया और सेवा कर का दायरा भी बढ़ाया। सबसे महत्वपूर्ण कर वैट को लागू करना है। अप्रैल 2005 में लागू इस कर के जरिये राज्य स्तर पर बिक्री कर की जटिलता खत्म हुई।
मनमोहन के 5 साल
जीडीपी की चाल

2004-05        7.5
2005-06        9.4
2006-07        9.6
2007-08        9.0
2008-09        7.1*
  *अनुमानित

First Published - February 16, 2009 | 12:26 AM IST

संबंधित पोस्ट