facebookmetapixel
Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारा

अमेरिका चिप एक्ट से भारत को नुकसान का डर, बताया WTO के प्रावधानों का उल्लंघन

Last Updated- April 01, 2023 | 12:07 AM IST
India fears the US Chips Act may put it in disadvantage

भारत ने अमेरिका के 280 अरब डॉलर के ‘चिप फॉर अमेरिका’ कार्यक्रम पर आपत्ति उठाई है। भारत का दावा है कि इससे विश्व व्यापार संगठन (WTO) के प्रावधानों का उल्लंघन होता है और इससे विनिर्माण की प्रतिस्पर्धा को नुकसान होगा।

अमेरिका की व्यापार नीति समीक्षा के दौरान हाल में नई दिल्ली ने यह सवाल उठाया और अमेरिका से CHIPS Act को लेकर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

भारत ने कहा, ‘यह (चिप एक्ट) वैश्विक प्रतिस्पर्धी विनिर्माताओं को लाभ की स्थिति से बाहर कर देगा। प्रस्तावित कदम उठाए जाने से खासकर विकासशील दुनिया के लोगों को इस क्षेत्र में एक समान काम करने की स्थिति नहीं रह जाएगी।’

इसे लेकर चीन ने भी आपत्ति जताई है। बीजिंग ने कहा, ‘चीन ने पाया है कि अमेरिका लगातार कई साल से विभिन्न मौकों पर अन्य सदस्यों की सब्सिडी नीतियों की आलोचना करता रहा है। यह साफ किया जाना चाहिए कि क्या अमेरिका का लंबे समय से चल रहा यह रुख बदल गया है।’ बहरहाल अमेरिका ने आरोपों का खंडन किया है।

इसके जवाब में अमेरिका ने कहा कि WTO समझौतों के तहत अमेरिकी प्रतिबद्धता और अमेरिका के कानून के मुताबिक वह काम कर रहा है।

उसने कहा, ‘अमेरिका इस सवाल की व्याख्या से असहमत है। अन्य WTO सदस्यों की तरह अमेरिका भी विश्व व्यापार संगठन के समझौते का पालन करते हुए व्यापार को समर्थन देता है। अमेरिका 2 उल्लिखित अधिनियमों के मामले में इस तरीके से प्रशासित करने को इच्छुक है, जो विश्व व्यापार समझौते के तहत हो और अमेरिका की प्रतिबद्धताओं के व कानूनों के अनुरूप हो।’

First Published - April 1, 2023 | 12:07 AM IST

संबंधित पोस्ट