facebookmetapixel
Editorial: भारत-भूटान संबंधों में नई ऊर्जा, चीन की बढ़त रोकने की रणनीतिक पहलगेहूं उत्पादों के निर्यात की अनुमति की मांग ने पकड़ी रफ्तार, उपभोक्ता मंत्रालय ने DGFT से किया अनुरोधAI बूम या पुराना बुलबुला? क्यों अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी खतरनाक रूप से जानी-पहचानी लग रही हैGST घटने के बाद जीवन व स्वास्थ्य बीमा में तेजी, IRDAI ने कहा: लोगों में बढ़ रही है रुचिRBI ने कहा: हम आर्थिक पूंजी और मजबूत बहीखाते के सहारे सार्वजनिक नीति दायित्व निभाने में सक्षमकेंद्र ने QCO सुधारों पर दिखाई तेजी, 200 उत्पादों पर आदेश हटाने की तैयारियां से उद्योग को बड़ी राहत के संकेतअमेरिकी शुल्क तनाव के बीच RBI ने निर्यातकों को दी बड़ी राहत, निर्यात क्रेडिट 450 दिन तक बढ़ायाटाटा ग्रुप का तूफान थमा? बड़े शेयरधारक को मिली कानूनी बढ़तBihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहा

दिसंबर में निर्यात बढ़ेगा 8 फीसदी: एक्जिम बैंक

Last Updated- December 12, 2022 | 10:49 AM IST

एक्जिम बैंक का अनुमान है कि लगातार दो महीनों की गिरावट की बाद दिसंबर में निर्यात 7.75 फीसदी बढ़ेगा। इसका अनुमान है कि इस साल दिसंबर में निर्यात 29.19 अरब डॉलर रहेगा, जबकि पिछले साल के इसी महीने में निर्यात 27.09 अरब डॉलर रहा था।
एक्जिम बैंक का अनुमान है कि इस वित्त की पूरी तीसरी तिमाही में निर्यात 1.77 फीसदी लुढ़ककर 77.6 अरब डॉलर रहेगा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 79 अरब डॉलर रहा था। इसका कहना है कि निर्यात में इस गिरावट की मुख्य वजह मार्च, 2020 के बाद तेल निर्यात में तेज एवं लगातार कमी आना है। असल में एक्जिम बैंक ने तीसरी तिमाही के अनुमान जारी किए हैं, जिनके आधार पर दिसंबर के निर्यात आंकड़े निकाले गए हैं।
हालांकि इसने अनुमान जताया कि लगातार तीन तिमाहियों में गिरावट के बाद चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में गैर-तेल निर्यात 0.3 फीसदी बढ़कर 68.3 अरब डॉलर रहेगा।
एक्जिम बैंक के अर्थशास्त्री विश्वनाथ जनध्यायिया ने कहा कि तिमाही के अनुमान बैंक के एक्सपोर्ट लीडिंग इंडेक्स (ईएलआई) पर आधारित हैं। यह मॉडल देश के निर्यात की थाह लेता है और इसे लीडिंग सूचकांक के रूप में विकसित किया गया है ताकि तिमाही आधार पर कुल वस्तु एवं गैर-तेल निर्यात में वृद्धि का अनुमान लगाया जा सके। ये अनुमान उन बहुत से बाहरी और घरेलू कारकों पर आधारित हैं, जो देश के निर्यात को प्रभावित कर सकते हैं।
निर्यात में नवंबर में 8.7 फीसदी की तेज गिरावट रही है, जबकि अक्टूबर में गिरावट 5.1 फीसदी रही थी। इसकी वजह यह है कि कोविड के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण प्रमुख विदेशी बाजारों में मांग कमजोर बनी हुई है। नवंबर में निर्यात 23.52 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल के इसी महीने में 25.77 अरब डॉलर रहा था।

First Published - December 18, 2020 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट