facebookmetapixel
90,000 करोड़ के समूह का ग्रीन एनर्जी में प्रवेश, जानिए क्यों है ये खबर खासMcLeod Russel का ऋण समाधान तेज, NARCL से बातचीत जारीStocks To Watch Today: Infosys, Tata Power, JSW Infra समेत आज ये स्टॉक्स रहेंगे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन; चेक करें लिस्टDPDP Act: डिजिटल प्राइवेसी नियमों पर सरकार सख्त, अनुपालन समय घटाने पर विचारByju’s अल्फा से गायब करोड़ों! नई याचिका में रवींद्रन पर गंभीर आरोपEditorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तय

मार्च अंत तक निर्यात 435-445 अरब डॉलर पहुंचने की उम्मीदः FIEO

Last Updated- February 17, 2023 | 8:06 PM IST
Scope of relief from exports to India
BS

निर्यातकों के संगठन FIEO ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्त वर्ष में देश का निर्यात तीन-पांच फीसदी बढ़कर 435-445 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। वित्त वर्ष 2021-22 में देश का निर्यात 422 अरब डॉलर रहा था।

भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (FIEO) के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि एवं भू-राजनीतिक हालात में सुधार नहीं होने की स्थिति में आने वाले महीने निर्यात के लिहाज से खासे चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘हालांकि भारत पिछले वित्त वर्ष के निर्यात आंकड़े को पार करने में सफल रहेगा। वित्त वर्ष 2022-23 में वस्तु निर्यात तीन-पांच फीसदी बढ़त के साथ 435-445 अरब डॉलर तक रह सकता है।’ हालांकि लगातार दूसरे महीने में भारत का निर्यात घटकर जनवरी में 32.91 अरब डॉलर पर आ गया। इसके साथ ही अप्रैल-जनवरी अवधि में कुल निर्यात 8.51 फीसदी बढ़कर 369.25 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

निर्यात गतिविधियों को प्रोत्साहन देने में जुटा FIEO 19 फरवरी को अपना 58वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। तीन सप्ताह तक चलने वाले समारोह का समापन दिल्ली में 9-11 मार्च को ‘सोर्सेक्स इंडिया’ के आयोजन के साथ होगा।

First Published - February 17, 2023 | 8:06 PM IST

संबंधित पोस्ट