facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

EPFO: अगस्त में नई औपचारिक नियुक्तियां चार महीने के निचले स्तर पर, लेबर मार्केट में मंदी के संकेत

EPFO: अगस्त में 9.30 लाख नए EPF सब्सक्राइबर्स में 18-25 आयु वर्ग के युवाओं की हिस्सेदारी मामूली रूप से घटकर 59.26% (5.51 लाख) हो गई, जो जुलाई में 59.4% (6.25 लाख) थी।

Last Updated- October 20, 2024 | 6:18 PM IST
Future jobs in India

EPFO August 2024 data: अगस्त महीने में फॉर्मल हायरिंग में गिरावट दर्ज की गई है। आज यानी 20 अक्टूबर को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से जारी ताजा पेरोल डेटा के मुताबिक फॉर्मल लेबर मार्केट में मंदी के संकेत मिले हैं। अगस्त में नए मासिक सब्सक्राइबर्स (नए सदस्य) की संख्या करीब 11% घटकर 9.30 लाख रह गई, जो जुलाई में 10.5 लाख थी। यह संख्या चार महीनों के निचले स्तर पर है।

EPFO डेटा को अहम माना जाता है क्योंकि केवल फॉर्मल वर्कफोर्स को सामाजिक सुरक्षा (social security) लाभ मिलते हैं और वे श्रम कानूनों द्वारा संरक्षित होते हैं।

18-25 आयु वर्ग के युवाओं की हिस्सेदारी घटी

अगस्त में 9.30 लाख नए EPF सब्सक्राइबर्स में 18-25 आयु वर्ग के युवाओं की हिस्सेदारी मामूली रूप से घटकर 59.26% (5.51 लाख) हो गई, जो जुलाई में 59.4% (6.25 लाख) थी। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आयु वर्ग के सब्सक्राइबर्स आमतौर पर पहली बार लेबर मार्केट में प्रवेश करते हैं, जो बाजार की स्थिति का संकेत देते हैं।

महिला सदस्यों की संख्या में भी गिरावट

इसके अलावा, नई महिला सब्सक्राइबर्स की हिस्सेदारी भी घटकर 27.2% (2.53 लाख) हो गई, जो पिछले महीने 29% (3.05 लाख) थी। यह कार्यबल में महिला भागीदारी की गिरावट को दर्शाता है।

वहीं, अगस्त में नेट पेरोल ऐडिशन (इसमें नए सब्सक्राइबर्स, बाहर जाने वाले सब्सक्राइबर्स और पुराने सब्सक्राइबर्स की वापसी को शामिल किया जाता है) 18.5 लाख रही। हालांकि, ये नेट पेरोल आंकड़े प्रारंभिक होते हैं और अगले महीने में आमतौर पर संशोधित किए जाते हैं, इसलिए नए EPF सब्सक्राइबर्स की संख्या को अधिक विश्वसनीय माना जाता है।

नए सदस्य जोड़ने में महाराष्ट्र सबसे आगे

उद्योगवार आंकड़ों (industry wise) में, लगभग हर पांच में से दो मेंबर का नेट ऐडिशन-एक्सपर्ट सर्विसेज से आए हैं जिनमें मैनपावर सप्लायर्स, कॉन्ट्रैक्टर्स और सिक्योरिटी सर्विसेज शामिल हैं। इसी तरह, राज्यवार आंकड़ों से पता चलता है कि महाराष्ट्र (20.6 प्रतिशत) ने महीने के दौरान सबसे अधिक संख्या में नए मेंबर शामिल होने की सूचना दी।

First Published - October 20, 2024 | 6:18 PM IST

संबंधित पोस्ट