facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

EPFO: अगस्त में नई औपचारिक नियुक्तियां चार महीने के निचले स्तर पर, लेबर मार्केट में मंदी के संकेत

EPFO: अगस्त में 9.30 लाख नए EPF सब्सक्राइबर्स में 18-25 आयु वर्ग के युवाओं की हिस्सेदारी मामूली रूप से घटकर 59.26% (5.51 लाख) हो गई, जो जुलाई में 59.4% (6.25 लाख) थी।

Last Updated- October 20, 2024 | 6:18 PM IST
Future jobs in India

EPFO August 2024 data: अगस्त महीने में फॉर्मल हायरिंग में गिरावट दर्ज की गई है। आज यानी 20 अक्टूबर को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से जारी ताजा पेरोल डेटा के मुताबिक फॉर्मल लेबर मार्केट में मंदी के संकेत मिले हैं। अगस्त में नए मासिक सब्सक्राइबर्स (नए सदस्य) की संख्या करीब 11% घटकर 9.30 लाख रह गई, जो जुलाई में 10.5 लाख थी। यह संख्या चार महीनों के निचले स्तर पर है।

EPFO डेटा को अहम माना जाता है क्योंकि केवल फॉर्मल वर्कफोर्स को सामाजिक सुरक्षा (social security) लाभ मिलते हैं और वे श्रम कानूनों द्वारा संरक्षित होते हैं।

18-25 आयु वर्ग के युवाओं की हिस्सेदारी घटी

अगस्त में 9.30 लाख नए EPF सब्सक्राइबर्स में 18-25 आयु वर्ग के युवाओं की हिस्सेदारी मामूली रूप से घटकर 59.26% (5.51 लाख) हो गई, जो जुलाई में 59.4% (6.25 लाख) थी। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आयु वर्ग के सब्सक्राइबर्स आमतौर पर पहली बार लेबर मार्केट में प्रवेश करते हैं, जो बाजार की स्थिति का संकेत देते हैं।

महिला सदस्यों की संख्या में भी गिरावट

इसके अलावा, नई महिला सब्सक्राइबर्स की हिस्सेदारी भी घटकर 27.2% (2.53 लाख) हो गई, जो पिछले महीने 29% (3.05 लाख) थी। यह कार्यबल में महिला भागीदारी की गिरावट को दर्शाता है।

वहीं, अगस्त में नेट पेरोल ऐडिशन (इसमें नए सब्सक्राइबर्स, बाहर जाने वाले सब्सक्राइबर्स और पुराने सब्सक्राइबर्स की वापसी को शामिल किया जाता है) 18.5 लाख रही। हालांकि, ये नेट पेरोल आंकड़े प्रारंभिक होते हैं और अगले महीने में आमतौर पर संशोधित किए जाते हैं, इसलिए नए EPF सब्सक्राइबर्स की संख्या को अधिक विश्वसनीय माना जाता है।

नए सदस्य जोड़ने में महाराष्ट्र सबसे आगे

उद्योगवार आंकड़ों (industry wise) में, लगभग हर पांच में से दो मेंबर का नेट ऐडिशन-एक्सपर्ट सर्विसेज से आए हैं जिनमें मैनपावर सप्लायर्स, कॉन्ट्रैक्टर्स और सिक्योरिटी सर्विसेज शामिल हैं। इसी तरह, राज्यवार आंकड़ों से पता चलता है कि महाराष्ट्र (20.6 प्रतिशत) ने महीने के दौरान सबसे अधिक संख्या में नए मेंबर शामिल होने की सूचना दी।

First Published - October 20, 2024 | 6:18 PM IST

संबंधित पोस्ट