facebookmetapixel
सोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा कराररूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा

जून में अर्थव्यवस्था दो अंकों में बढ़ सकती है

Last Updated- December 11, 2022 | 4:22 PM IST

रेटिंग एजेंसी ने इक्रा ने भविष्यवाणी की है कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद वित्त वर्ष 2022-23 की पहली  तिमाही में साल-दर-साल 13 फीसदी बढ़ेगा, जबकि भारतीय स्टेट बैंक ने इसे 15.7 फीसदी आंका है। यह वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में हुई 4.1 फीसदी की वृद्धि से तेज वृद्धि है, लेकिन यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक की पहली तिमाही में 16.2 फीसदी सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि के अनुमान से कम है। 

पूरे साल के लिए एसबीआई ने 7.5 फीसदी जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान लगाया है, जो आरबीआई के 7.2 फीसदी के अनुमान से 30 आधार अंक ज्यादा है।  इक्रा ने कहा कि कृषि, वानिकी और मछली पकड़ने में सकल मूल्य वर्धित (जीवीए) वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में 4.1 फीसदी वृद्धि के मुकाबले पहली तिमाही में एक फीसदी तक अनुबंधित होने का अनुमान है।  

इक्रा को अनुमान है कि पिछली तिमाही के 5.5 फीसदी की तुलना में पहली तिमाही में सेवा क्षेत्र में 17-19 फीसदी की वृद्धि होगी। इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर कहती हैं, ‘अगर वस्तुओं की कीमतों में हालिया नरमी बनी रहती है तो यह मुद्रास्फीति के साथ-साथ मार्जिन के दबाव को भी कम करने में मदद करेगा और विवेकाधीन वस्तुओं की बेहतर मांग और उच्च मूल्य वर्धित विकास में भी क्रमशः ले जाएगा।’

 

First Published - August 23, 2022 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट