एलऐंडटी समूह के चेयरमैन ए एम नाइक का कहना है राजनीतिक दलों के बीच मुफ्त अनाज एवं बिजली बांटने की होड़ से देश में बुनियादी ढांचे का विकास प्रभावित हो रहा है। बेवजह मुफ्त योजना एवं सुविधा के फेर में ढांचागत क्षेत्र को सरकार पर्याप्त रकम मुहैया नहीं करा पा रही है, जिससे देश की आर्थिक वृद्धि सुस्त हो रही है।
नाइक ने कहा, ‘निर्माणाधीन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की बात करें तो इनमें अधिकांश के लिए रकम जापान (जापान इंटरनैशनल को-ऑपरेशन एजेंसी) या विश्व बैंक से मिल रही है। सही तो यही होता कि सरकार इन परियोजनाओं के लिए स्वयं धन मुहैया कराती। मगर राज्य सरकारें अपने पूंजी संसाधन लोगों को मुफ्त अनाज और बिजली देने में खर्च कर रही हैं। देश को विकसित बनाने और लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए।’
नाइक ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि कुछ राज्य लोगों को मुफ्त अनाज और बिजली दे रहे हैं मगर निवेश आकर्षित करने में पिछड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इन राज्यों में कंपनियां निवेश नहीं कर रही क्योंकि यहां बुनियादी ढांचा विकास की अनदेखी हो रही है। मजबूत ढांचे वाले राज्य तेजी से आगे निकल रहे हैं मगर दूसरे राज्य कंपनियों से निवेश आकर्षित करने में पिछड़ रहे हैं।’
नाइक ने कहा कि सच्चाई यह है कि देश की 80 प्रतिशत आबादी मुफ्त राशन के सहारे है, जिससे पता चलता है कि देश की अर्थव्यवस्था पर कितना दबाव है। नाइक को आणंद में बिड़ला विश्वकर्मा महाविद्यालय ने बीवीएम रत्न उपाधि से सम्मानित किया। नायक यहां छात्र रह चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘हमें मुफ्त अनाज और बिजली देने के बजाय उस रकम का इस्तेमाल ढांचागत क्षेत्र के लिए करना चाहिए। बुनियादी ढांचा क्षेत्र में मांग बहुत है और संभावनाएं भी अपार हैं। बुनियादी ढांचा दुरुस्त हुआ तो उसका फायदा गरीबों को भी मिलेगा।’
पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया था कि वे देश में ‘रेवड़ी संस्कृति’ को बढ़ावा दे रहे हैं। इससे करदाताओं के पैसे का बेजा इस्तेमाल होता है और देश की आर्थिक गति प्रभावित होती है। मोदी ने यह भी कहा था कि भारत सरकार के बजट का एक बड़ा हिस्सा कल्याणकारी योजनाओं पर इस्तेमाल हो रहा है, जबकि बुनियादी ढांचे का विकास लगातार प्रभावित हो रहा है।
यह भी पढ़ें: TCS Q3 results: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी का शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़ा
नाइक ने कहा, ‘ भारत 5 ट्रिलियन (लाख करोड़) डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है मगर कोविड महामारी ने दो 2 साल की आर्थिक वृद्धि पर पानी फेर दिया।’ उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से अर्थव्यवस्था को नुकसान होने के बाद भी देश 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य जल्द हासिल कर लेगा।
नाइक ने कहा,’उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तेजी से हो रहा बुनियादी ढांचा विकास दिखाता है कि देश को गरीबी एवं बेरोजगारी से निकालने के लिए स्थिर कानून-व्यवस्था और बुनियादी ढांचे का विकास कितना अहम है।’ नाइक ने कहा कि कुछ वर्षों के भीतर उत्तर प्रदेश में हालात काफी सुधर गए हैं और इससे आने वाले समय में तेज गति से आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित हो पाएगी।
(नाइक से बातचीत एलऐंडटी के विमान में उड़ान के दौरान हुई)