facebookmetapixel
कच्चे माल के महंगे होने से वाहन और ऑटो पार्ट्स कंपनियों के मार्जिन पर बढ़ेगा दबावटाटा स्टील की डच इकाइयों पर 1.4 अरब यूरो का पर्यावरणीय मुकदमामल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स से भारत में कारोबार बढ़ाएगी डीपी वर्ल्डटाइटन ने लैब-ग्रोन डायमंड बाजार में रखा कदम, ‘beYon’ ब्रांड लॉन्चभारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदा

अमेरिकी संकट के बावजूद फाइनैंशियल शेयरों में FPI ने जमकर किया निवेश

Last Updated- May 09, 2023 | 11:28 PM IST
FPI Selling

अमेरिकी बैंकिंग क्षेत्र में संकट के बावजूद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में सबसे ज्यादा निवेश किया। उधर, वृद्धि को लेकर अनिश्चितता के कारण सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से सबसे ज्यादा निवेश निकासी हुई।

FPI ने अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में वित्तीय क्षेत्र के 3,280 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि आईटी क्षेत्र के 5,910 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह जानकारी प्राइमइन्फोबेस के आंकड़ों से मिली।

ऐतिहासिक तौर पर इन दोनों क्षेत्रों की हिस्सेदारी देश में होने वाले विदेशी निवेश में सबसे ज्यादा है। देसी बैंकों में मजबूत निवेश देखने को मिला क्योंकि विकसित दुनिया के बैंक दबाव में हैं।

इक्विनॉमिक्स के संस्थापक जी. चोकालिंगम ने कहा, इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी का चक्र अपनी समाप्ति के करीब है और क्रेडिट की रफ्तार जारी है। ज्यादातर बैंकों का NPA कम हुआ है। बैंकिंग व वित्त ऐसे क्षेत्र हैं, जो दो अंकों में लाभ दर्ज करने के लिहाज से बेहतर स्थिति में हैं।

Also read: शेयर कीमतों पर म्यूचुअल फंडों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का दिखा दबदबा

उन्होंने कहा, अमेरिका में बैंकिंग संकट जारी है। भारत के आईटी क्षेत्र को अपनी आय का बड़ा हिस्सा बैंकिंग व वित्तीय क्षेत्र से हासिल होता है। डॉलर के लिहाज से आईटी निर्यात एक अंक में बढ़ रहा है। आगामी दिनों में आईटी शेयरों पर और दबाव नजर आ सकता है। अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में एफपीआई का शुद्ध‍ निवेश 2,864 करोड़ रुपये रहा। पूंजीगत सामान व तेल-गैस और ऊर्जा क्षेत्र में भी निवेश सकारात्मक रहा।

अप्रैल के आखिर में FPI का सबसे ज्यादा क्षेत्रीय आवंटन वित्तीय सेवाओं में रहा, जो इससे पिछले पखवाड़े के 34.09 फीसदी से बढ़कर 34.16 फीसदी पर पहुंच गया। ऊर्जा क्षेत्र में आवंटन 9.94 फीसदी से बढ़कर 10.07 फीसदी पर पहुंच गया। आईटी में आवंटन 10.5 फीसदी से घटकर 9.9 फीसदी रह गया।

First Published - May 9, 2023 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट