facebookmetapixel
AI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देशभारत में डायग्नॉस्टिक्स इंडस्ट्री के विस्तार में जबरदस्त तेजी, नई लैब और सेंटरों में हो रहा बड़ा निवेशजवाहर लाल नेहरू पोर्ट अपनी अधिकतम सीमा पर पहुंचेगा, क्षमता बढ़कर 1.2 करोड़ TEU होगीFDI लक्ष्य चूकने पर भारत बनाएगा निगरानी समिति, न्यूजीलैंड को मिल सकती है राहतपारेषण परिसंपत्तियों से फंड जुटाने को लेकर राज्यों की चिंता दूर करने में जुटी केंद्र सरकार2025 में AI में हुआ भारी निवेश, लेकिन अब तक ठोस मुनाफा नहीं; उत्साह और असर के बीच बड़ा अंतरवाहन उद्योग साल 2025 को रिकॉर्ड बिक्री के साथ करेगा विदा, कुल बिक्री 2.8 करोड़ के पारमुंबई एयरपोर्ट पर 10 महीने तक कार्गो उड़ान बंद करने का प्रस्वाव, निर्यात में आ सकता है बड़ा संकट

GST कलेक्शन में आई कमी

सितंबर में जीएसटी संग्रह की सबसे धीमी वृद्धि, त्योहारी सीजन से सुधार की उम्मीद

Last Updated- October 01, 2024 | 10:54 PM IST
GST

शुद्ध वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में सितंबर महीने में इस वित्त वर्ष के दौरान सबसे धीमी वृद्धि हुई। सरकार के मंगलवार को जारी अनंतिम आंकड़ों के अनुसार सितंबर में शुद्ध जीएसटी 3.9 प्रतिशत की दर से 1.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा।

सकल जीएसटी संग्रह में से रिफंड को घटाए बिना संख्या जारी की जाती है। सकल जीएसटी सिंतबर में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़कर 1.7 लाख करोड़ रुपये हुआ। लिहाजा संग्रह में लगातार दूसरे महीने एक अंक में वृद्धि हुई और यह बीते 39 महीनों में सबसे कम वृद्धि थी। संचयी रूप से इस वित्त वर्ष (अप्रैल-सितंबर) में कुल सकल जीएसटी संग्रह गिरकर 9.5 हो गया जो एक अंक था। इससे पिछले महीने तक (अप्रैल से अगस्त) में कुल सकल जीएसटी संग्रह में 10.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी। निश्चित रूप से सितंबर के आंकड़े अगस्त में वस्तु एवं सेवा के लेनदेन को दर्शाते हैं।

वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह गिरकर 1.77 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जबकि यह पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 1.86 लाख करोड़ रुपये था। हालांकि सितंबर के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि लगातार सातवें महीने संग्रह 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।

कर विशेषज्ञों के अनुसार त्योहारी मौसम आने के कारण आने वाले कुछ महीनों में कर संग्रह सुधर सकता है। पीडब्ल्यूसी इंडिया के साझेदार प्रतीक जैन के अनुसार, ‘हालांकि इस साल अब तक जीएसटी राजस्व नौ प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। लेकिन मासिक वृद्धि अनुमान से कम है। लिहाजा दर युक्तिसंगत बनाने की प्रक्रिया के मद्देनजर जीएसटी परिषद को करीबी ढंग से जांच पड़ताल करने की जरूरत है। हालांकि त्योहारी मौसम करीब आने के कारण अगले कुछ महीनों में जीएसटी संग्रह बेहतर हो सकता है।’

सितंबर में उत्तराखंड (14 प्रतिशत), हरियाणा (24 प्रतिशत) और दिल्ली (20 प्रतिशत) जैसे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने दो अंकों में वृद्धि दर्ज की। हालांकि प्रमुख राज्यों उत्तर प्रदेश (3 प्रतिशत), गुजरात (0 प्रतिशत), महाराष्ट्र (5 प्रतिशत), कर्नाटक (8 प्रतिशत), तमिलनाडु (5 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (-4 प्रतिशत) की वृद्धि दर एक अंक या ऋणात्मक रही।

First Published - October 1, 2024 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट