ओबीसी के बड़े वर्ग को आरक्षण दायरे में लाने के मकसद से सरकार ने क्रीमी लेयर के लिए आय की अधिकतम सीमा को 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर 4.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष करने का निर्णय किया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।
रैनबैक्सी खरीद पर मुहरः सरकार ने जापान की प्रमुख दवा कंपनी दाईची द्वारा रैनबैक्सी को खरीदने की मंजूरी दे दी, जिसमें 21,500 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश होने की संभावना है। दाइची ने कुछ अरसा पहले रैनबैक्सी को खरीदने के लिए प्रस्ताव दिया था, जिसके सौदे को अब अंतिम रूप दिया जा सकेगा।
इनको भी मिली हरी झंडी
ठ्ठ रेल कर्मचारियों को 73 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा बोनस
ठ्ठ पत्रकारों और गैर–पत्रकारों के लिए गठित वेतन बोर्ड की सिफारिश पर 30 प्रतिशत अंतरिम राहत के प्रस्ताव को मंजूरी
ठ्ठ सेना में उच्च स्तर पर 1,896 नए पदों के सृजन को मंजूरी