facebookmetapixel
अगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?

Core sector growth: जून में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन बढ़ा

जून, 2022 में प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर 13.1 प्रतिशत रही थी।

Last Updated- July 31, 2023 | 10:27 PM IST
Editorial: Risks to growth

जून में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों (कोर सेक्टर) का उत्पादन बढ़कर पांच महीने की ऊंचाई 8.2 फीसदी पर पहुंच गया। इन आठ में से सात उद्योगों में सकारात्मक वृद्धि और उच्च बेस इफेक्ट के बावजूद उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल जून में प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर 13.1 फीसदी रही थी। मई 2023 में यह 4.3 फीसदी के अनुमान से बढ़कर 5 फीसदी रही थी।

वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को बुनियादी उद्योगों से संबंधित आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के मुताबिक, जून में प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि दर सालाना आधार पर कमजोर पड़ने के बावजूद पिछले पांच महीनों में सबसे अधिक रही। इससे पहले जनवरी, 2023 में इन आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 9.7 फीसदी रही थी।

आंकड़ों से पता चलता है कि जून में उर्वरक के उत्पादन में 3.4 फीसदी और सीमेंट के उत्पादन में 9.4 फीसदी की वृद्धि हुई जो पिछले महीने से कम है। हालांकि कोयले का उत्पादन 9.8 फीसदी, रिफाइनरी उत्पादों में 4.6 फीसदी, इस्पात में 21.9 फीसदी और बिजली के उत्पादन में 3.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई जो पिछले महीने से अ​धिक है।

हालांकि कच्चे तेल के उत्पादन (-0.6 फीसदी) में लगातार 13वें महीने भी संकुचन दिखा, मगर प्राकृतिक गैस के उत्पादन (3.6 फीसदी) में पिछले तीन महीनों के दौरान पहली बार जून में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।

Also read: भारत के निर्यात को पश्चिम से ज्यादा एशिया-प्रशांत से खतरा: CRISIL

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि उच्च बेस इफेक्ट के बावजूद प्रमुख बुनियादी क्षेत्र की वृद्धि आकर्षक है। इससे इस वर्ष बुनियादी ढांचा क्षेत्र में उछाल दिखाई दे रहा है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के भारांश में आठ प्रमुख उद्योगों का हिस्सेदारी 40.27 फीसदी है। इसलिए आईआईपी के लिए इन उद्योगों का प्रभाव काफी महत्त्वपूर्ण माना जाता है।

इक्रा रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि जून में खनन और बिजली क्षेत्र में बढ़ोतरी के कारण मजबूती दिखी। जून 2023 में आईआईपी वृद्धि 4 से 6 फीसदी के दायरे में रहने की उम्मीद है।

First Published - July 31, 2023 | 6:09 PM IST

संबंधित पोस्ट