facebookmetapixel
रिटायरमेंट निवेश का सच: EPF-NPS से लेकर FD तक, 2025 में बुजुर्गों को कितना मिला रिटर्न?Adani Group लगाएगा उत्तर प्रदेश में न्यूक्लियर पावर प्लांट, राज्य में लेगेंगे आठ छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरShare Market: शेयर बाजार में जोरदार वापसी! 4 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स–निफ्टी उछलेमहाराष्ट्र का अनार अमेरिका के लिए रवाना, JNPT बंदरगाह से पहला कंटेनर समुद्र मार्ग से भेजा गयाIPO 2025: रिकॉर्ड पैसा, लेकिन निवेशकों को मिला क्या?अमेरिका और यूरोप की नीति में बदलाव से एशियाई इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को झटका, EV कंपनियां मुश्किल में‘आम आदमी को उठाना पड़ सकता है बैंकिंग सिस्टम का नुकसान’, रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को क्यों चेताया?पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगीइस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिस

Core sector growth: जून में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन बढ़ा

जून, 2022 में प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर 13.1 प्रतिशत रही थी।

Last Updated- July 31, 2023 | 10:27 PM IST
Editorial: Risks to growth

जून में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों (कोर सेक्टर) का उत्पादन बढ़कर पांच महीने की ऊंचाई 8.2 फीसदी पर पहुंच गया। इन आठ में से सात उद्योगों में सकारात्मक वृद्धि और उच्च बेस इफेक्ट के बावजूद उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल जून में प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर 13.1 फीसदी रही थी। मई 2023 में यह 4.3 फीसदी के अनुमान से बढ़कर 5 फीसदी रही थी।

वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को बुनियादी उद्योगों से संबंधित आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के मुताबिक, जून में प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि दर सालाना आधार पर कमजोर पड़ने के बावजूद पिछले पांच महीनों में सबसे अधिक रही। इससे पहले जनवरी, 2023 में इन आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 9.7 फीसदी रही थी।

आंकड़ों से पता चलता है कि जून में उर्वरक के उत्पादन में 3.4 फीसदी और सीमेंट के उत्पादन में 9.4 फीसदी की वृद्धि हुई जो पिछले महीने से कम है। हालांकि कोयले का उत्पादन 9.8 फीसदी, रिफाइनरी उत्पादों में 4.6 फीसदी, इस्पात में 21.9 फीसदी और बिजली के उत्पादन में 3.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई जो पिछले महीने से अ​धिक है।

हालांकि कच्चे तेल के उत्पादन (-0.6 फीसदी) में लगातार 13वें महीने भी संकुचन दिखा, मगर प्राकृतिक गैस के उत्पादन (3.6 फीसदी) में पिछले तीन महीनों के दौरान पहली बार जून में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।

Also read: भारत के निर्यात को पश्चिम से ज्यादा एशिया-प्रशांत से खतरा: CRISIL

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि उच्च बेस इफेक्ट के बावजूद प्रमुख बुनियादी क्षेत्र की वृद्धि आकर्षक है। इससे इस वर्ष बुनियादी ढांचा क्षेत्र में उछाल दिखाई दे रहा है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के भारांश में आठ प्रमुख उद्योगों का हिस्सेदारी 40.27 फीसदी है। इसलिए आईआईपी के लिए इन उद्योगों का प्रभाव काफी महत्त्वपूर्ण माना जाता है।

इक्रा रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि जून में खनन और बिजली क्षेत्र में बढ़ोतरी के कारण मजबूती दिखी। जून 2023 में आईआईपी वृद्धि 4 से 6 फीसदी के दायरे में रहने की उम्मीद है।

First Published - July 31, 2023 | 6:09 PM IST

संबंधित पोस्ट