facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

फिस्कल डेफिसिट में लगातार गिरावट भारत की रेटिंग के लिए पॉजिटिव: Fitch

Fiscal deficit: अर्थशास्त्रियों का मानना है कि RBI की तरफ से मिले लाभांश (dividend) से GDP का 5.1 फीसदी राजकोषीय घाटे (fiscal deficit) का टारगेट हासिल करने में मदद मिलेगी।

Last Updated- May 27, 2024 | 3:59 PM IST
Fitch Ratings

India’s Fiscal Deficit: फिच रेटिंग्स ने आज यानी सोमवार को एक नोट में कहा कि राजकोषीय घाटे (fiscal deficit) में लगातार कमी, खासकर अगर टिकाऊ राजस्व बढ़ाने वाले सुधारों द्वारा समर्थित हो तो मध्यम अवधि में भारत की रेटिंग बुनियादी बातों के लिए पॉजिटिव होगी।

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उम्मीद से कहीं ज्यादा सरप्लस अमाउंट केंद्र सरकार को सौंपने का फैसला किया। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि RBI की तरफ से मिले लाभांश (dividend) से GDP का 5.1 फीसदी राजकोषीय घाटे (fiscal deficit) का टारगेट हासिल करने में मदद मिलेगी। और साथ ही साथ आगे भी घाटे को कम करने में मदद मिलेगी।

उम्मीद से कहीं ज्यादा मिला RBI का लाभांश

बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्रीय बैंक ने भारत सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया था। यह एनालिस्ट के पूर्वानुमानों से बहुत ज्यादा और सरकार की तरफ से निर्धारित बजट 1.02 लाख करोड़ रुपये से दोगुने से भी ज्यादा है।

लोकसभा चुनाव के बाद सरकार क्या चुनेगी विकल्प

फिच ने कहा कि लोक सभा चुनाव के बाद के बजट में, सरकार या तो वित्त वर्ष 2025 के लिए चालू घाटे के लक्ष्य (current deficit target) को बनाए रखने का विकल्प चुन सकती है या अप्रत्याशित खर्च या बजट से कम राजस्व की भरपाई करने का विकल्प चुन सकती है, उदाहरण के लिए विनिवेश (divestment) से।

नोट में कहा गया है कि अगर सरकार पहला विकल्प चुनती है तो अथॉरिटीज को इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाने में मदद मिलेगी।

हासिल होगा राजकोषीय घाटे का टारगेट

नोट में कहा गया है, ‘वैकल्पिक रूप से, पूरे या आंशिक अप्रत्याशित लाभ को बचाया जा सकता है, जिससे घाटा GDP के 5.1 फीसदी से नीचे चला जाएगा।’

फिच ने लिखा, RBI से सरकार को मिला डिविडेंड फिस्कल परफॉर्मेंस के मार्जिन पर अहम हो सकता है, लेकिन यह कई बातों पर निर्भर करता है, जिसमें केंद्रीय बैंक की बैलेंस शीट और एक्सचेंज रेट पर मौजूद एसेट की साइज और परफॉर्मेंस शामिल है।

फिच ने कहा, ‘ट्रांसफर की संभावित अस्थिरता (potential volatility) का मतलब है कि उनके मीडियम टर्म के बारे में महत्वपूर्ण अनिश्चितता है, और हम यह अनुमान नहीं लगाते हैं कि GDP के हिस्से के रूप में डिविडेंड इतने हाई लेवल पर कायम रहेगा।’

First Published - May 27, 2024 | 3:48 PM IST

संबंधित पोस्ट