facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

ताज की नगरिया में परचून का शहर

Last Updated- December 05, 2022 | 9:42 PM IST

प्रेम के प्रतीक ताजमहल के शहर आगरा में अस्त-व्यस्त यातायात को दुरुस्त करने के मकसद से प्रशासन किराना व्यापारियों को शहर से दूर शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है। 


हालांकि प्रशासन के इस कदम से पहले ही कारोबारी सजग हो गए हैं और उन्होंने एक अनूठी योजना तैयार की है। इसके तहत शहर की सीमा पर 100 एकड़ जमीन पर ‘ट्रेड सिटी’ स्थापित करने की योजना है।सूत्रों के मुताबिक, मोतीगंज व्यापार समिति ने इस परियोजना के लिए बाकायदा एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे जल्द ही प्रशासन को सौंपा जाएगा। व्यापारियों का कहना है कि शहर में आबादी बढ़ने और सड़कें संकरी होने के कारण माल लाने-ले जाने में भी काफी परेशानी होती है, साथ ही व्यापार पर भी असर पड़ रहा है।
समिति के चेयरमैन रमनलाल गोयल ने बताया कि व्यपारियों ने ‘ट्रेड सिटी’ के लिए शहर से 15 किलोमीटर दूर जगह का चुनाव किया है। गोयल ने यह भी बताया कि किराना व्यापारियों के अलावा, खाद्य तेलों, खाद्यान्न आदि से संबंधित छोटे उद्योग भी ‘ट्रेड सिटी’ में  शिफ्ट किए जा सकते हैं। इससे शहर से भीड़-भाड़ कम होगी, साथ ही प्रदूषण का स्तर भी घटेगा।गोयल ने बताया कि ‘ट्रेड सिटी’ का प्रस्ताव को तैयार करने का जिम्मा एसपीवी को दिया गया है, जो ट्रेड सिटी के लिए जमीन को चिन्हित करेगी और वहां बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएगी।


साथ ही कारोबारियों को उनके व्यवसाय के मुताबिक प्लाट का आवंटन करेगी। यही नहीं, एसपीवी इस बात का भी ध्यान रखेगी कि जमीन जरूरतमंद कारोबारियों को ही मिले और तय समय-सीमा के अंदर वहां कारोबार शुरू हो जाए। गोयल प्रशासन से थोड़े नाराज भी नजर आए। उनका कहना था कि प्रशासन लंबे समय से शहर में व्यावसायिक और रिहाइश क्षेत्रों के विकास पर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में व्यापारियों को ही आगे आना पड़ा। व्यापारी शहर से दूर अपने कारोबार को तभी ले जाएंगे, जब सरकार जमीन मुहैया कराने के बाद उसके आवंटन की जिम्मेदारी एसपीवी को सौंपेगी।

First Published - April 16, 2008 | 1:43 AM IST

संबंधित पोस्ट