प्रेम के प्रतीक ताजमहल के शहर आगरा में अस्त-व्यस्त यातायात को दुरुस्त करने के मकसद से प्रशासन किराना व्यापारियों को शहर से दूर शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है।
हालांकि प्रशासन के इस कदम से पहले ही कारोबारी सजग हो गए हैं और उन्होंने एक अनूठी योजना तैयार की है। इसके तहत शहर की सीमा पर 100 एकड़ जमीन पर ‘ट्रेड सिटी’ स्थापित करने की योजना है।सूत्रों के मुताबिक, मोतीगंज व्यापार समिति ने इस परियोजना के लिए बाकायदा एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे जल्द ही प्रशासन को सौंपा जाएगा। व्यापारियों का कहना है कि शहर में आबादी बढ़ने और सड़कें संकरी होने के कारण माल लाने-ले जाने में भी काफी परेशानी होती है, साथ ही व्यापार पर भी असर पड़ रहा है।
समिति के चेयरमैन रमनलाल गोयल ने बताया कि व्यपारियों ने ‘ट्रेड सिटी’ के लिए शहर से 15 किलोमीटर दूर जगह का चुनाव किया है। गोयल ने यह भी बताया कि किराना व्यापारियों के अलावा, खाद्य तेलों, खाद्यान्न आदि से संबंधित छोटे उद्योग भी ‘ट्रेड सिटी’ में शिफ्ट किए जा सकते हैं। इससे शहर से भीड़-भाड़ कम होगी, साथ ही प्रदूषण का स्तर भी घटेगा।गोयल ने बताया कि ‘ट्रेड सिटी’ का प्रस्ताव को तैयार करने का जिम्मा एसपीवी को दिया गया है, जो ट्रेड सिटी के लिए जमीन को चिन्हित करेगी और वहां बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएगी।
साथ ही कारोबारियों को उनके व्यवसाय के मुताबिक प्लाट का आवंटन करेगी। यही नहीं, एसपीवी इस बात का भी ध्यान रखेगी कि जमीन जरूरतमंद कारोबारियों को ही मिले और तय समय-सीमा के अंदर वहां कारोबार शुरू हो जाए। गोयल प्रशासन से थोड़े नाराज भी नजर आए। उनका कहना था कि प्रशासन लंबे समय से शहर में व्यावसायिक और रिहाइश क्षेत्रों के विकास पर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में व्यापारियों को ही आगे आना पड़ा। व्यापारी शहर से दूर अपने कारोबार को तभी ले जाएंगे, जब सरकार जमीन मुहैया कराने के बाद उसके आवंटन की जिम्मेदारी एसपीवी को सौंपेगी।