उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली और बेंगलुरु जैसे महानगरों में शहर के भीतर माल और लॉजिस्टिक्स आवाजाही के लिए ‘सिटी लॉजिस्टिक्स प्लान’ की योजना बनाई है।
माल व लॉजिस्टिक्स की बेहतर आवाजाही से बड़े शहरों में भीड़भाड़ कम होगी और इससे प्रदूषण में कमी आने के साथ ढुलाई की लागत घटेगी और कुल मिलाकर शहरों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। इस योजना से सरकार की कारोबार सुगमता के एजेंडे को बढ़ावा मिलेगा और 2070 तक कार्बन नेट जीरो के भारत के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।
इस दिशानिर्देश से शहर के हिसाब से एक रूपरेखा और पद्धतिगत दृष्टिकोण बन सकेगा, ताकि विशिष्ट स्थानीय जरूरतों और शहर की विशेषताओं के अनुसार योजना बन सके।