म्युचुअल फंड

Edelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजर

NFO Alert: ये ओपन-एंडेड फंड्स हैं, जो भारत के प्रमुख इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 के परफॉर्मेंस को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है

Published by
अंशु   
Last Updated- November 03, 2025 | 4:37 PM IST

NFO Alert: एडलवाइस म्युचुअल फंड ने दो नए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs) स्कीम्स — एडलवाइस बीएसई सेंसेक्स ईटीएफ और एडलवाइस निफ्टी-50 ईटीएफ — के लॉन्च की घोषणा की है। दोनों स्कीमें 3 नवंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गई हैं और 17 नवंबर 2025 को बंद होंगी। ये ओपन-एंडेड फंड्स हैं, जो भारत के प्रमुख इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 के परफॉर्मेंस को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Edelweiss MF ETFs: ₹5,000 से निवेश शुरू

सेंसेक्स और निफ्टी-50 को ट्रैक करने वाले एडलवाइस म्युचुअल फंड के दोनों एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs) में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। दोनों फंड्स को बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है। निवेशकों के लिए कोई एग्जिट लोड नहीं होगा। भावेश जैन इन दोनों एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स के फंड मैनेजर है।

Also Read: LIC MF ने कंजम्पशन थीम पर उतारा नया फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा

Edelweiss BSE Sensex ETF

एडलवाइस बीएसई सेंसेक्स ईटीएफ का मकसद बीएसई सेंसेक्स टोटल रिटर्न इंडेक्स के समान रिटर्न हासिल करना है। हालांकि इसमें ट्रैकिंग एरर की संभावना बनी रहती है।

सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड सबसे बड़ी और सबसे एक्टिव रूप से कारोबार की जाने वाली 30 कंपनियों के शेयरों को ट्रैक करता है। इस स्कीम के तहत निवेशक लागू एनएवी (NAV) पर रीपरचेज या रिडेम्पशन कर सकते हैं, और इस पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा।

Also Read: Angle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेश

Edelweiss Nifty 50 ETF

एडलवाइस निफ्टी 50 ईटीएफ निफ्टी 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करेगा। इस फंड का उद्देश्य इंडेक्स के अनुरूप रिटर्न हासिल करना है। हालांकि इसमें ट्रैकिंग एरर की संभावना बनी रहती है।

निफ्टी 50 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड 50 बड़ी कंपनियां शामिल हैं, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न सेक्टर्स का प्रतिनिधित्व करती हैं।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की जानकारी दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : November 3, 2025 | 4:21 PM IST