शेयर बाजार

₹101 तक जा सकता है SmallCap Stock! हाई से 30% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- मौका हे ग्रेट

Smallcap Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट को अक्टूबर में मांग में सुधार की उम्मीद है और उन्हें भरोसा है कि तीसरी तिमाही मजबूत रहेगी।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- November 03, 2025 | 8:00 PM IST

SmallCap Stock to Buy: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (3 अक्टूबर) को उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कंपनियों के मिलेजुले तिमाही नतीजे और अमेरिकी के साथ ट्रेड डील की खबरों के बीच निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार में निफ्टी 50 इंडेक्स सपाट बंद हुआ। जबकि बैंक निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। यह मिलेजुले लेकिन सतर्क रूप से आशावादी बाजार मूड का संकेत देता है।

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हाउस नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्मॉलकैप स्टॉक रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया (Restaurant Brands Asia) पर दमदार आउटलुक के साथ खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट को अक्टूबर में मांग में सुधार की उम्मीद है और उन्हें भरोसा है कि तीसरी तिमाही मजबूत रहेगी।

Restaurant Brands Asia पर टारगेट प्राइस ₹101

नुवामा ने रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया (RBA) पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 101 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 51 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के शेयर सोमवार को 67.92 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज की राय ?

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू में 15.6% और EBITDA में 10.9% की सालाना वृद्धि दर्ज की। इस दौरान कंपनी को 20.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 16.6 करोड़ रुपये का घटा हुआ था।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी समान-स्टोर बिक्री वृद्धि (SSSG) पिछले तिमाही के रुझानों के अनुरूप रही। प्रबंधन ने अक्टूबर में मांग में सुधार की उम्मीद जताई है और तीसरी तिमाही को बेहतर तिमाही बताया है। प्रॉफिटेबिलिटी ग्रॉस स्तर पर सुधरी, लेकिन सर्विस क्वालिटी बढ़ाने के लिए इसे रीइंवेस्टड किया गया। मैनेजमेंट ने अपने नए स्टोर्स जोड़ने की योजना को दोहराया है और कहा कि वे अपने मार्जिन लक्ष्यों को तय समय से पहले हासिल कर सकते हैं।

शेयर का प्रदर्शन

रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के शेयरों में काफी समय से गिरावट देखने को मिली है। एक महीने में शेयर 13.97 फीसदी गिरा है। तीन महीने में शेयर में 19 प्रतिशत और छह महीने में 17.64 फीसदी की गिरावट आई है। एक साल में स्टॉक 26 फीसदी गिरा है। दो साल में स्टॉक में 39 फीसदी और तीन साल में 44 फीसदी की गिरावट आई है। स्टॉक अपने 52 वीक हाई से 93 रुपये से 28 फीसदी नीचे चल रहा है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 3,954.65 करोड़ रुपये है।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : November 3, 2025 | 7:48 PM IST