अर्थव्यवस्था

भारत में पेट्रोल की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड, पर डीजल की बिक्री कम क्यों

त्योहारों और यात्रा सीजन से पेट्रोल, एलपीजी और एटीएफ की खपत में तेजी; सार्वजनिक परिवहन में ईवी और सीएनजी वाहनों के इस्तेमाल से डीजल की मांग घटी

Published by
शुभांगी माथुर   
Last Updated- November 03, 2025 | 9:24 AM IST

तेल मंत्रालय के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में पेट्रोल की खपत में सालाना आधार पर 7.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसकी प्रमुख वजह त्योहार के कारण बढ़ी मांग है। इस महीने में पेट्रोल की घरेलू खपत 36.5 लाख टन रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 34.1 लाख टन थी।

देश में सबसे ज्यादा खपत वाले ईंधन डीजल की खपत में सालाना आधार पर 0.48 प्रतिशत गिरावट आई है। पेट्रोलियम प्लानिंग ऐंड एनॉलिसिस सेल (पीपीएसी) की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में पेट्रोल की खपत 76 लाख टन रही। सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) से चलने वाले वाहनों के इस्तेमाल के कारण डीजल की मांग में कमी आई है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से वाणिज्यिक वाहनों और कृषि मशीनरी में होता है।

विमान में इस्तेमाल होने वाले ईंधन (एटीएफ) की मांग इस माह के दौरान सालाना आधार पर 1.57 प्रतिशत बढ़ी है, जो मुख्य रूप से त्योहारी यात्रा की वजह से हुआ है। अक्टूबर में एटीएफ की खपत 76.9 लाख टन रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 75.7 लाख टन थी।

एलपीजी की खपत भी 5.42 प्रतिशत बढ़ी

अक्टूबर में रसोई गैस (एलपीजी) की खपत भी 5.42 प्रतिशत बढ़ी है और यह पिछले साल अक्टूबर के 28.2 लाख टन की तुलना में इस साल अक्टूबर में बढ़कर 29.4 लाख टन हो गई।

चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक पेट्रोल और रसोई गैस की मांग मजबूत बनी हुई है। 2025-26 के शुरुआती 7 महीनों में पेट्रोल की खपत पिछले साल की समान अवधि की तुलना 6.79 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि रसोई गैस की बिक्री सालाना आधार पर 7.18 प्रतिशत बढ़ी है।

First Published : November 3, 2025 | 9:24 AM IST