आपका पैसा

Aadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलाव

Aadhaar Update Rules: नए प्रावधानों के तहत अब नागरिक अपने आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 02, 2025 | 3:17 PM IST

Aadhaar Update Rules: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के लिए नए नियमों की घोषणा की है। ये नियम 1 नवंबर 2025 से लागू हो जाएंगे। नए प्रावधानों के तहत अब नागरिक अपने आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। इससे लोगों को अब आधार सेवा केंद्रों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पेपरवर्क भी काफी हद तक खत्म हो जाएगा।

आइए जानते हैं 1 नवंबर से लागू होने वाले तीन नए नियम-

ऑनलाइन आधार अपडेट होगा और भी आसान

अब आधारकार्ड होल्डर अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर को पूरी तरह ऑनलाइन अपडेट कर पाएंगे। इसके लिए अलग से दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि सिस्टम अब आपके अन्य सरकारी दस्तावेज़ जैसे पैन या पासपोर्ट से स्वतः डेटा सत्यापित करेगा। हालांकि, बायोमेट्रिक अपडेट (जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फोटो) के लिए अभी भी अधिकृत आधार सेवा केंद्र पर जाना अनिवार्य रहेगा।

अपडेट के लिए नई फीस तय

UIDAI ने आधार अपडेट के लिए नई शुल्क संरचना लागू की है।

  • जनसांख्यिकीय (Demographic) जानकारी जैसे नाम, पता या मोबाइल नंबर बदलने के लिए शुल्क ₹75 होगा।
  • बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹125 देने होंगे।
  • ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट फिलहाल 14 जून 2026 तक मुफ्त रहेगा, इसके बाद इसी तरह का शुल्क लागू किया जाएगा।
    इसके अलावा 5-7 साल और 15-17 साल की आयु के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त रहेगा।

आधार-पैन लिंक अब अनिवार्य

UIDAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि 1 नवंबर 2025 से आधार और पैन को लिंक करना अनिवार्य होगा। जिन व्यक्तियों ने 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन को आधार से नहीं जोड़ा, उनका पैन 1 जनवरी 2026 से निष्क्रिय (inactive) हो जाएगा।

नए पैन आवेदन करने वालों को भी आधार प्रमाणीकरण कराना ज़रूरी होगा। बैंकों और वित्तीय संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे ग्राहकों की पहचान सत्यापन के लिए OTP, वीडियो कॉल या ई-केवाईसी जैसी आसान और पेपरलेस प्रक्रिया अपनाएं।

ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट

  1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. “Update Aadhaar” विकल्प चुनें और जिस जानकारी को बदलना चाहते हैं, उसे चुनें।
  3. जरूरत पड़ने पर दस्तावेज अपलोड करें।
  4. आवेदन जमा करें और उसकी स्थिति ऑनलाइन ट्रैक करें।
  5. सत्यापन के बाद बदलाव स्वतः आपके आधार प्रोफाइल में अपडेट हो जाएगा।
First Published : November 2, 2025 | 3:17 PM IST