facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

क्रिप्टो पर प्रतिबंध के रुख पर अडिग केंद्रीय बैंक: RBI गवर्नर दास

कौटिल्य इकनॉमिक कॉन्क्लेव से इतर संवाददाताओं से बातचीत में दास ने कहा, ‘क्रिप्टो पर अपना रुख मैं पहले भी कई बार साफ कर चुका हूं और हम अपनी राय पर कायम हैं।

Last Updated- October 20, 2023 | 9:46 PM IST
RBI Governor Shaktikanta Das sticks to position on crypto asset ban

क्रिप्टो संप​त्तियों को विनियमित करने पर दुनिया भर में चर्चा के बावजूद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर श​क्तिकांत दास ने आज संकेत दिया कि इन्हें प्रतिबं​धित करने के केंद्रीय बैंक के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।

कौटिल्य इकनॉमिक कॉन्क्लेव से इतर संवाददाताओं से बातचीत में दास ने कहा, ‘क्रिप्टो पर अपना रुख मैं पहले भी कई बार साफ कर चुका हूं और हम अपनी राय पर कायम हैं। आईएमएफ-एफएसबी (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष-वित्तीय स्थायित्व बोर्ड) के सिंथे​सिस पेपर में भी क्रिप्टो से जुड़े जोखिमों का जिक्र किया गया है।

नियमन हमेशा शून्य से 10 के पैमाने पर होता है। शून्य विनियमन का अर्थ है कोई कायदे और रोकटोक ही नहीं हैं और सभी को हर तरह की आजादी है। इसी तरह 10 का मतलब है कि आप इसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं देते। यह आप पर निर्भर करता है कि शून्य से 10 के बीच आप कहां हैं। एफएसबी को अब नियम-कायदे की बारीकियां देखनी होंगी।’

इस महीने की शुरुआत में मराकेश बैठक में जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक के बाद सिंथेसिस पेपर में प्रस्तावित क्रिप्टो संप​त्तियों की रूपरेखा अपनाई गई थी। घरेलू क्रिप्टो उद्योग उम्मीद कर रहा था कि सरकार क्रिप्टो संप​त्तियों के विनियम की दिशा में सहमति तैयार करेगी। लेकिन आरबीआई का सख्त रुख इसे कठिन बना सकता है। सिंथेसिस पेपर में क्रिप्टो संप​त्तियों से संबं​धित गतिवि​धियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का विरोध किया गया है। उसका तर्क है कि यह बड़ा महंगा सौदा हो सकता है और प्रतिबंध लागू करना भी तकनीकी रूप से कठिन होगा।

दास ने संकेत दिया कि घरेलू बाजार में ब्याज दरें ऊंची बनी रहेंगी और मौद्रिक नीति मुद्रास्फीति घटाने की दिशा में सक्रियता से काम करेगी। दास ने अपने भाषण में कहा, ‘हम मुद्रास्फीति के रुख और चाल पर ज्यादा सतर्कता बरतेंगे। खाद्य पदार्थों की महंगाई में अनिश्चितता है। मौजूदा हालात में मौद्रिक नीति की सक्रियता बनी रहनी चाहिए ताकि मुद्रास्फीति में आगे भी नरमी आती रहे।’

स​ब्जियों की कीमतों में नरमी के कारण सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 5 फीसदी रह गई। मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच रीपो दर में की गई 250 आधार अंक की वृद्धि के बाद रिजर्व बैंक ने 2023-24 में अभी तक नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखा है।

दास ने संवाददाताओं से कहा कि रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति को 4 फीसदी के दायरे में लाने के लिए हरसंभव पहल करने के लिए तैयार है।

प​श्चिम ए​शिया में युद्ध के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर दास ने कहा कि पिछले पखवाड़े में अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल बढ़ा है, जिसका अन्य अर्थव्यवस्थाओं पर व्यापक असर दिखेगा। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बारे में आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि इसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर दिखेगा।

दास ने कहा कि डॉलर सूचकांक में भले ही मजबूती दिख रही है मगर रुपया ​स्थिर रहा है। उन्होंने कहा, ‘1 जनवरी से अब तक रुपये में महज 0.6 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि इस दौरान डॉलर 3 फीसदी मजबूत हुआ है। विदेशी मुद्रा बाजार में भारी उतार-चढ़ाव को थामने के लिए हम मौजूद हैं।’

First Published - October 20, 2023 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट