अनाज और दाल समेत खाद्य कीमतों में हुई गिरावट के मद्देनजर महंगाई दर आंशिक रूप से गिरकर 11.80 फीसदी पर पहुंच गई।
थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर तैयार मुद्रास्फीति का आंकड़ा गिरकर 11.80 फीसदी हो गया, जो इसके पिछले सप्ताह में 11.99 फीसदी था। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान फल एवं सब्जियों की कीमतों में करीब एक फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और अनाज एवं दाल में 0.1 फीसदी एवं मूंगफली की कीमतों में दो फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
खाद्य पदार्थों में दूध एक फीसदी मंहगा हुआ जबकि आयातित खाद्य तेल में पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई। विनिर्मित उत्पाद खंड में पाइप और टयूब दो फीसदी तक सस्ते हुए जबकि लोहा और इस्पात के उत्पाद दो फीसदी तक सस्ते हुए।
हालांकि सीमेंट की दरें अपरिवर्तित रहीं। कई हफ्तों तक 12 फीसदी से ऊपर रही मुद्रास्फीति 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान घटकर 11.99 पर आई और आने वाले दिनों में इसमें और कमी आई।