facebookmetapixel
Tata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ा

Bihar Cabinet: अब कम पैसों में करें बिहार की हवाई यात्रा, युवाओं को मिलेगी नौकरियां ही नौकरियां

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बिहार सरकार से अनुरोध किया था कि एटीएफ पर वैट को 4 प्रतिशत तक घटाया जाए, ताकि राज्य में हवाई संपर्क को बेहतर किया जा सके।

Last Updated- June 03, 2025 | 4:41 PM IST
Bihar Airport
बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी

बिहार सरकार ने राज्य में विमानन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर लगने वाले मूल्य वर्धित कर (VAT) को 29% से घटाकर मात्र 4% कर दिया गया है। यह निर्णय राज्य के सभी हवाई अड्डों पर लागू होगा।

क्या बोले बिहार के वित्तमंत्री 

राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कैबिनेट बैठक के बाद एक बयान में कहा, “सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत एटीएफ पर वैट 29% से घटाकर 4% करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से हवाई यात्रा की टिकटों की कीमत में गिरावट आएगी और राज्य में अधिक व्यावसायिक उड़ानों को आकर्षित किया जा सकेगा।”

उन्होंने आगे बताया कि पहले केवल गया हवाई अड्डे पर ही 4 प्रतिशत वैट की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब यह सुविधा राज्य के सभी हवाई अड्डों पर दी जाएगी।

ALSO READ: DSP MF लाया 2 नए इंडेक्स फंड, ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश; IT और हेल्थकेयर जैसे स्टॉक्स में लगाएगा पैसा

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, बढ़ेगा रोजगार

सम्राट चौधरी ने कहा कि इस निर्णय से राज्य के पर्यटन क्षेत्र को भी गति मिलेगी। “बिहार में कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हैं जहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। वैट में कमी से हवाई यात्रा सस्ती होगी और पर्यटक आसानी से बिहार आ सकेंगे।”

सरकार का मानना है कि इस फैसले से राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पर्यटन व विमानन उद्योग के माध्यम से राजस्व में भी इजाफा होगा।

बिहार के विकास के लिए मोदी सरकार ने दी थी सलाह

यह निर्णय केंद्र सरकार के आग्रह पर लिया गया है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बिहार सरकार से अनुरोध किया था कि एटीएफ पर वैट को 4 प्रतिशत तक घटाया जाए, ताकि राज्य में हवाई संपर्क को बेहतर किया जा सके।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

उत्तर प्रदेश में होमस्टे नीति को मिली मंजूरी, धार्मिक स्थलों पर सस्ते ठहराव की मिलेगी सुविधा

First Published - June 3, 2025 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट