facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

Bihar Cabinet: अब कम पैसों में करें बिहार की हवाई यात्रा, युवाओं को मिलेगी नौकरियां ही नौकरियां

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बिहार सरकार से अनुरोध किया था कि एटीएफ पर वैट को 4 प्रतिशत तक घटाया जाए, ताकि राज्य में हवाई संपर्क को बेहतर किया जा सके।

Last Updated- June 03, 2025 | 4:41 PM IST
Bihar Airport
बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी

बिहार सरकार ने राज्य में विमानन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर लगने वाले मूल्य वर्धित कर (VAT) को 29% से घटाकर मात्र 4% कर दिया गया है। यह निर्णय राज्य के सभी हवाई अड्डों पर लागू होगा।

क्या बोले बिहार के वित्तमंत्री 

राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कैबिनेट बैठक के बाद एक बयान में कहा, “सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत एटीएफ पर वैट 29% से घटाकर 4% करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से हवाई यात्रा की टिकटों की कीमत में गिरावट आएगी और राज्य में अधिक व्यावसायिक उड़ानों को आकर्षित किया जा सकेगा।”

उन्होंने आगे बताया कि पहले केवल गया हवाई अड्डे पर ही 4 प्रतिशत वैट की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब यह सुविधा राज्य के सभी हवाई अड्डों पर दी जाएगी।

ALSO READ: DSP MF लाया 2 नए इंडेक्स फंड, ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश; IT और हेल्थकेयर जैसे स्टॉक्स में लगाएगा पैसा

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, बढ़ेगा रोजगार

सम्राट चौधरी ने कहा कि इस निर्णय से राज्य के पर्यटन क्षेत्र को भी गति मिलेगी। “बिहार में कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हैं जहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। वैट में कमी से हवाई यात्रा सस्ती होगी और पर्यटक आसानी से बिहार आ सकेंगे।”

सरकार का मानना है कि इस फैसले से राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पर्यटन व विमानन उद्योग के माध्यम से राजस्व में भी इजाफा होगा।

बिहार के विकास के लिए मोदी सरकार ने दी थी सलाह

यह निर्णय केंद्र सरकार के आग्रह पर लिया गया है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बिहार सरकार से अनुरोध किया था कि एटीएफ पर वैट को 4 प्रतिशत तक घटाया जाए, ताकि राज्य में हवाई संपर्क को बेहतर किया जा सके।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

उत्तर प्रदेश में होमस्टे नीति को मिली मंजूरी, धार्मिक स्थलों पर सस्ते ठहराव की मिलेगी सुविधा

First Published - June 3, 2025 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट