facebookmetapixel
Explainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसान

रुपया और डॉलर पर लॉन्ग पोजिशन में कटौती करें बैंक: RBI

रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आरबीआई ने सट्टेबाजी रोकने के लिए उठाया कदम

Last Updated- November 22, 2024 | 11:21 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कुछ बैंकों को डॉलर-रुपया पेयर पर लॉन्ग पोजिशन में कटौती करने के निर्देश दिए हैं। मुद्रा के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के कारण सट्टेबाजी कम करने की कवायद के तहत रिजर्व बैंक ने यह दुर्लभ कदम उठाया है। इस मामले से सीधे जुड़े 4 बैंकरों ने रॉयटर्स को यह जानकारी दी।

बैंकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक के वित्तीय बाजार नियमन विभाग ने अनौपचारिक रूप से बैंकों से यह कहा है। इस मसले पर रिजर्व बैंक ने भेजे गए मेल पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पोर्टफोलियो निवेशकों की धन निकासी और डॉलर मजबूत होने के कारण गुरुवार को रुपया 84.50 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

इसके पहले रिजर्व बैंक ने बैंकों को डॉलर-रुपये पर लॉन्ग पोजिशन लेने रोका था, लेकिन उसने हाल के वर्षों में पोजिशन में कटौती करने को नहीं कहा था। यह रिजर्व बैंक के विदेशी मुद्रा कारोबार में हस्तक्षेप का हिस्सा है, जिसमें हाजिर और नॉन-डिलिवरेबल फॉरवर्ड मॉर्केट्स में डॉलर की बिक्री शामिल है।

बैंकरों ने कहा कि बैंकों द्वारा रुपये को लेकर स्पेकुलेटिव शॉर्ट्स कम करने से हाजिर बाजार में डॉलर की बिक्री को बढ़ावा मिल सकता है, जिससे रुपये को समर्थन मिलेगा। उन्होंने अपना नाम उजागर करने से मना कर दिया, क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

बैंकों को अटकलबाजी वाले दांव कम करने को कहने के साथ रिजर्व बैंक ने उनसे यह भी कहा है कि ऑर्बिटरेज ट्रेड्स निष्पादित करने के लिए हाजिर डॉलर की खरीद से बचें। एक बैंकर ने कहा, ‘बैंकों से कहा गया है कि वे अपने लॉन्ग पोजिशन में कटौती (डॉलर-रुपये की) करें। साथ ही उनसे वायदा और एनडीएफ (नॉन-डिलिवरेबल फॉरवर्ड) बाजार में आर्बिट्रेज ट्रेडर्स के लिए हाजिर डॉलर खरीदने से बचने के लिए कहा गया है।’

First Published - November 22, 2024 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट