facebookmetapixel
ग्रीनलैंड पर रार से सहमा बाजार, सेंसेक्स में 1,066 अंक और निफ्टी में 353 अंक की आई बड़ी गिरावटम्युचुअल फंड ने की कैपिटल गेन टैक्स में राहत की मांग, होल्डिंग पीरियड के हिसाब से नया टैक्स ढांचा सुझाया2026 का बजट बाजार के लिए बड़ी घटना नहीं: जियो ब्लैकरॉक एएमसीटैरिफ और भू-राजनीतिक तनावों से स्मॉलकैप पर दबाव, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 8 महीने में सबसे नीचेरिटेल निवेशकों को मोटे रिटर्न का इंतजार, मिडकैप-स्मॉलकैप और PMS रिटर्न पर दबावग्लोबल स्तर पर चमकी लैम्बॉर्गिनी: दुनिया में रिकॉर्ड डिलिवरी, पर भारत में बिक्री हल्की फिसलीभारत के EV मार्केट में टोयोटा की एंट्री: पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर एबेला हुई लॉन्च, बुकिंग शुरूEditorial: इंडिगो पर ₹22.20 करोड़ का जुर्माना नाकाफी, DGCA की भूमिका पर सवालउत्तर भारत में वायु प्रदूषण: मानव जनित संकट, अस्थायी उपायों से आगे स्थायी नीति की जरूरतQ4 में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! हिंदुस्तान जिंक के CEO का दावा: चौथी तिमाही होगी सबसे मजबूत

प्रत्यक्ष कर कानूनों को सरल बनाने की जरूरत : बजाज

Last Updated- December 11, 2022 | 9:18 PM IST

राजस्व सचिव तरुण बजाज ने आज कहा कि हर साल होने वाले विभिन्न बदलावों या छूट की घोषणा से प्रत्यक्ष कर कानून बहुत जटिल हो गए हैं, जिन्हें सरल बनाए जाने की जरूरत है।
बंगाल चैंबर आफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री (बीसीसीआई) की ओर से आयोजित एक वेबिनॉर में बजाज ने कहा, ‘प्रत्यक्ष कर संहिता बहुत जटिल हो गई है। तमाम छूट और तमाम प्रावधान आए हैं। ऐसे में मेरा मानना है कि हर साल होने वाले बदलावों को देखते हुए इस पर पूरी तरह से पुनर्विचार किए जाने की जरूरत है। यह कानून आम लोगों के लिए ही नहीं, कर विशेषज्ञों के लिए समझना भी बहुत जटिल हो गया है।’
सरकार स्थिर और पहले से अनुमानित कर का दौर चाहती थी, ऐसे में केंद्रीय बजट में बहुत मामूली बदलाव किया गया। बजाज ने कहा, ‘केवल एक या दो छूटों से नए कॉर्पोरेट कर के दौर में कुछ स्थिरता आई है। कॉर्पोरेट सेक्टर ने नए ढांचे को स्वीकार किया है।’ 2019-20 के लिए विश्लेषण और 2020-21 आकलन वर्ष के आधार पर पता चलता है कि कॉर्पोरेट की 65 प्रतिशत कमाई नए 22 प्रतिशत कर ढांचे में आ गई है। शेष 35 प्रतिशत पुराने कर ढांचे मेंं है क्योंकि उनकी कारोबार से आमदनी कम है।
बजाज ने कहा कि हालांकि छूट के लिए सनसेट प्रावधान हैं और इस सनसेट के साथ और कॉर्पोरेट नए कर के ढांचे में आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट के लिए कर की दरों में कमी के साथ कर राजस्व बढ़ा है।
वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने सितंबर 2019 में घोषणा की थी कि जो कंपनियां कोई छूट या प्रोत्साहन नहीं लेती हैं, उन पर कॉर्पोरेट कर 30 प्रतिशत से घटकर 22 प्रतिशत लगेगा।
व्यक्तिगत आयकर को लेकर बजाज ने कहा कि नया व्यक्तिगत आयकर ढांचा बेहतर तरीके से तैयार नहीं किया गया है। करीब 8-9 लाख रुपये सालाना आमदनी होने पर कोई वजह नहीं बनती कि नया कर ढांचा लागू न हो, क्योंकि पुराने ढांचे में छूट मिलती है और व्यक्ति की कोई कर देनदारी नहीं है। बहरहाल अगर कोई व्यक्ति नया कर ढांचा अपनाता है तो उसे कर का भुगतान करना होगा।
बजाज ने कहा, ‘यह काम प्रगति पर है। हमें और आंकड़ों का विश्लेषण करना होगा और मुझे लगता है कि अगर हम इसे सही तरीके से तय कर देते हैं तो यह सही दिशा में होगा।’ बजाज ने कहा कि दूसरी बात यह है कि बहुत कम लोग आयकर का भुगतान करते हैं।

First Published - February 11, 2022 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट