facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

इनकम टैक्स में गड़बड़ियां पकड़ेगा ऑटोमेटेड सिस्टम, ITR नहीं भरने वाले लोग भी कर सकते हैं इस्तेमाल

आयकरदाता अपने ई फाइलिंग अकाउंट से लॉग-इन करके बेमेल सूचनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेगा और इसके समाधान के लिए पोर्टल पर अपना जवाब दे सकेगा।

Last Updated- February 11, 2024 | 9:41 PM IST
Tax e-filing

आयकर विभाग करदाताओं के रिटर्न और विभाग की सूचना के बीच मिलान नहीं होने की स्थिति में स्क्रीन आधारित स्वचालित समाधान प्रणाली शुरू करने की तैयारी में है। कुछ मामलों में आयकर विवरणिका (ITR) नहीं भरने वाले लोग भी इस स्वचालित समाधान सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

पहले चरण में वित्त वर्ष 2021-22 और वित्त वर्ष 2022-23 की मिलान नहीं होने वाली सूचनाओं पर विचार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए कोई नोटिस नहीं जारी किया जाएगा और आईटी विभाग की सूचनाओं से मिलान नहीं होने की स्थिति में एसएमएस और ईमेल के जरिये करदाताओं को अलर्ट भेजा जाएगा।

इस क्रम में आयकरदाता अपने ई फाइलिंग अकाउंट से लॉग-इन करके बेमेल सूचनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेगा और इसके समाधान के लिए पोर्टल पर अपना जवाब दे सकेगा।

एक सूत्र ने बताया, ‘यह मशीन से की जाने वाली प्रक्रिया है और शुरुआती दौर में 7,00,000 मामलों पर विचार किया जाएगा।’

उन्होंने बताया, ‘इस दायरे को आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ाया जाएगा और इसमें तकनीक का अधिक इस्तेमाल होगा. इस क्रम में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल) और नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी) का इस्तेमाल होगा।’ जवाब नहीं दिए जाने वाले और बेमेल सूचनाओं का समाधान नहीं होने पर चुनिंदा मामलों में नोटिस भेजा जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि समाधान के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। बेमेल सूचनाओं के बारे में जानकारी देने में असमर्थ करदाता किसी भी कम दी गई जानकारी के बारे में संशोधित आयकर विवरणिका (आईटीआर) दाखिल कर सकते हैं।

आयकर विभाग ने अक्टूबर 2021 से सभी पंजीकृत करदाताओं का वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि एआईएस के कारण मुख्य तौर पर हाल में आईटीआर दाखिल करने में तेजी से उछाल आई और हाल के वर्षों में आयकर संग्रह बढ़ा है।

विभाग 38 करोड़ पैन धारकों की सूचनाओं पर कार्य कर रहा है। एआईएस में बाद में ई प्रमाणन भी किया जाता है। दिसंबर 2021 में ई प्रमाणन योजना की सूचना जारी की गई थी। ई प्रमाणन योजना 2021 का उद्देश्य सूचनाओं का मिलान नहीं होने की स्थिति में त्वरित समाधान मुहैया कराना है। बेमेल सूचनाओँ को चिह्नित डेटा एनालिटिक्स और रूल इंजन के माध्यम से किया जाता है। इस वित्त वर्ष के दौरान एआईएस ने 6.35 लाख करदाताओं के आंकड़ों पर गौर किया है।

आयकर अधिनियम के नए उपबंध (सेक्शन 139 (8ए ) के अंतर्गत यदि चिह्नित बेमेल सूचना के बारे में विस्तार से नहीं बताया जाता है तो आयकरदाता दो वर्षों के लिए संशोधित आईटीआर दाखिल कर सकता है और ऐसे में पहले वर्ष में 25 फीसदी व दूसरे वर्ष के लिए 50 प्रतिशत अतिरिक्त कर अदा करना होगा।

सूत्रों ने बताया कि सितंबर, 2022 में चुनिंदा मामलों के आधार पर परियोजना शुरू की गई थी। इस क्रम में सूचना के मिलान नहीं होने की स्थिति में 68,000 नोटिस जारी किए गए थे।

सूत्र ने बताया, ‘इस परियोजना का परिणाम यह निकला कि 4,300 आयकर विवरणिका संशोधित की गईं। अत्यधिक बेमेल सूचना वाले 30,000 आईटीआर चिह्नित किए गए और इनकी विस्तार से जांच की गई।’

दूसरे चक्र में मई 2023 से नोटिस जारी होने शुरू हुए। ई-प्रमाणन के लिए करीब 2,70,000 मामलों को चिह्नित किया गया है। इसके पहले बैच में करीब 90,000 मामलों में 12,000 आईटीआर संशोधित किए गए। ई-प्रमाणन का तीसरा चक्र मार्च 2024 से शुरू किया जाएगा और इसमें करीब 3,00,000 मामलों पर विचार किया जाएगा।

First Published - February 11, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट