facebookmetapixel
National Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरीStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक फिसला; बजाज फाइनेंस, ईटरनल, सन फार्मा, TCS में बड़ी गिरावटBudget 2026: CII ने बजट के लिए दिये 4 अहम सुझाव, राजकोषीय अनुशासन पर जोरदेश में कैंसर के इलाज में आया बड़ा बदलाव, प्रिसिजन मेडिसिन और इम्यूनोथेरेपी बने नए विकल्प

आर्थिक बदलाव के बीच, छोटे शहरों में ज्यादा खर्च कर रहे लोग

गैर-मेट्रो शहरों में लगभग 30% लोगों ने कहा कि उनकी आय पिछले साल की तुलना में बढ़ी है, जबकि मेट्रो शहरों में केवल 22% लोगों की ही आय बढ़ी है।

Last Updated- October 13, 2023 | 4:21 PM IST
The condition of retail has changed a lot in ten years

त्योहारी सीज़न की सेल के दो दिन बाद, ई-कॉमर्स फर्म Amazon इंडिया का कहना है कि उसके 80 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक गैर-मेट्रो शहरों से लॉग इन कर रहे हैं।

बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उपभोक्ता विश्वास सर्वे के यूनिट-स्तरीय डेटा के विश्लेषण के अनुसार, छोटे शहरों में लोग ज्यादा पैसा कमा रहे हैं और इसे यात्रा, मनोरंजन जैसी गैर-जरूरी चीजों और सर्विस पर खर्च कर रहे हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने शहरों के दो ग्रुप में लोगों का सर्वे किया: महानगर (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर और कोलकाता) और गैर-मेट्रो शहर (जयपुर, नागपुर, तिरुवनंतपुरम, और अन्य)। सर्वे में पाया गया कि गैर-मेट्रो शहरों में 79% लोगों ने अपने कुल खर्च में बढ़ोतरी के बारे में बताया, जबकि महानगरों में यह आंकड़ा 71% था।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर दो महीने में उपभोक्ता खर्च पर एक सर्वे करता है। नया डेटा जुलाई 2023 का है। सर्वे में पाया गया कि बढ़ती कीमतों के कारण मेट्रो और गैर-मेट्रो दोनों शहरों में लोग जरूरी चीजों पर ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं। हालांकि, गैर-आवश्यक खर्चों के लिए अंतर व्यापक है। मेट्रो शहरों में 20% से कम लोगों ने गैर-मेट्रो शहरों में 36.4% लोगों की तुलना में गैर-जरूरी खर्च में बढ़ोतरी के बारे में बताया।

गैर-मेट्रो शहरों में गैर-जरूरी चीजों पर ज्यादा खर्च इस तथ्य के कारण हो सकता है कि गैर-मेट्रो शहरों में लोगों की आय में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि होने की ज्यादा संभावना है। गैर-मेट्रो शहरों में लगभग 30% लोगों ने कहा कि उनकी आय पिछले साल की तुलना में बढ़ी है, जबकि मेट्रो शहरों में केवल 22% लोगों की ही आय बढ़ी है।

इससे पता चलता है कि गैर-मेट्रो शहरों में लोग अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में ज्यादा आश्वस्त महसूस कर रहे हैं और इसलिए गैर-जरूरी वस्तुओं और सेवाओं पर पैसा खर्च करने के लिए ज्यादा इच्छुक हैं।

गैर-मेट्रो शहरों में वैश्विक क्षमता सेंटर (GCC) स्थापित करने वाले स्टार्टअप और मल्टीनेशनल कंपनियों का आना गैर-मेट्रो शहरों में इनकम में सुधार का एक कारण है। स्टार्टअप और मल्टीनेशनल कंपनियां बढ़ते टैलेंट का लाभ उठाने और खर्च कम करने के लिए गैर-मेट्रो शहरों में तेजी से ऑफिस खोल रही हैं। इससे गैर-मेट्रो शहरों में लोगों के लिए नई नौकरियां और मौके पैदा हो रहे हैं, जिससे आय में बढ़ोतरी हो रही है।

First Published - October 13, 2023 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट