त्योहारी सीज़न की सेल के दो दिन बाद, ई-कॉमर्स फर्म Amazon इंडिया का कहना है कि उसके 80 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक गैर-मेट्रो शहरों से लॉग इन कर रहे हैं।
बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उपभोक्ता विश्वास सर्वे के यूनिट-स्तरीय डेटा के विश्लेषण के अनुसार, छोटे शहरों में लोग ज्यादा पैसा कमा रहे हैं और इसे यात्रा, मनोरंजन जैसी गैर-जरूरी चीजों और सर्विस पर खर्च कर रहे हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने शहरों के दो ग्रुप में लोगों का सर्वे किया: महानगर (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर और कोलकाता) और गैर-मेट्रो शहर (जयपुर, नागपुर, तिरुवनंतपुरम, और अन्य)। सर्वे में पाया गया कि गैर-मेट्रो शहरों में 79% लोगों ने अपने कुल खर्च में बढ़ोतरी के बारे में बताया, जबकि महानगरों में यह आंकड़ा 71% था।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर दो महीने में उपभोक्ता खर्च पर एक सर्वे करता है। नया डेटा जुलाई 2023 का है। सर्वे में पाया गया कि बढ़ती कीमतों के कारण मेट्रो और गैर-मेट्रो दोनों शहरों में लोग जरूरी चीजों पर ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं। हालांकि, गैर-आवश्यक खर्चों के लिए अंतर व्यापक है। मेट्रो शहरों में 20% से कम लोगों ने गैर-मेट्रो शहरों में 36.4% लोगों की तुलना में गैर-जरूरी खर्च में बढ़ोतरी के बारे में बताया।
गैर-मेट्रो शहरों में गैर-जरूरी चीजों पर ज्यादा खर्च इस तथ्य के कारण हो सकता है कि गैर-मेट्रो शहरों में लोगों की आय में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि होने की ज्यादा संभावना है। गैर-मेट्रो शहरों में लगभग 30% लोगों ने कहा कि उनकी आय पिछले साल की तुलना में बढ़ी है, जबकि मेट्रो शहरों में केवल 22% लोगों की ही आय बढ़ी है।
इससे पता चलता है कि गैर-मेट्रो शहरों में लोग अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में ज्यादा आश्वस्त महसूस कर रहे हैं और इसलिए गैर-जरूरी वस्तुओं और सेवाओं पर पैसा खर्च करने के लिए ज्यादा इच्छुक हैं।
गैर-मेट्रो शहरों में वैश्विक क्षमता सेंटर (GCC) स्थापित करने वाले स्टार्टअप और मल्टीनेशनल कंपनियों का आना गैर-मेट्रो शहरों में इनकम में सुधार का एक कारण है। स्टार्टअप और मल्टीनेशनल कंपनियां बढ़ते टैलेंट का लाभ उठाने और खर्च कम करने के लिए गैर-मेट्रो शहरों में तेजी से ऑफिस खोल रही हैं। इससे गैर-मेट्रो शहरों में लोगों के लिए नई नौकरियां और मौके पैदा हो रहे हैं, जिससे आय में बढ़ोतरी हो रही है।