facebookmetapixel
शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

क्रिप्टो लेनदेन पर रेगुलेशन के लिए सभी देशों को मिलकर प्रयास करने होंगे: सीतारमण

Last Updated- February 13, 2023 | 5:59 PM IST
Bitcoin- बिटकॉइन

देश में क्रिप्टो लेनदेन, क्रिप्टो माइनिंग और क्रिप्टो पूंजी को व्यापक रूप से अनियमित बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि इस दिशा में विनियमन के लिए सभी देशों को मिलकर प्रयास करने होंगे और अकेले किसी देश की कोशिश प्रभावी नहीं होंगी।

सीतारमण ने लोकसभा में शून्यकाल में यह भी कहा कि गत दिसंबर में भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल मुद्राओं के खुदरा और थोक इस्तेमाल के संदर्भ में एक पायलट परियोजना शुरू की है जिसके परिणामों का इंतजार किया जा रहा है।

सदन में द्रमुक सदस्य टी सुमति के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए सीतारमण ने कहा कि क्रिप्टो माइनिंग, लेनदेन या पूंजी भारत में अभी व्यापक तौर पर अनियंत्रित है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह तकनीक आधारित है और किसी अकेले देश के इस दिशा में विनियमन के प्रयास प्रभावी नहीं होंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि जी-20 में इस विषय को उठाया जा रहा है और अन्य सदस्य देशों से बातचीत कर मानक प्रोटोकॉल बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए क्रिप्टो लेनदेन या माइनिंग के विनियमन के लिए सभी देशों को मिलकर प्रयास करने होंगे।’’

सीतारमण ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल मुद्राओं के खुदरा और थोक इस्तेमाल के संदर्भ में एक पायलट परियोजना शुरू गत दिसंबर में शुरू की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अनेक सैंडबॉक्स तैयार किये गये हैं ताकि उपयोगकर्ताओं के मामलों का अध्ययन किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान मामलों का अध्ययन किया जाएगा और इस प्रक्रिया के दौरान ही समझा जा सकता है कि इनके क्या प्रभाव हो सकते हैं जिन पर कोई कार्रवाई की योजना बनाई जानी है। सैंडबॉक्स ऐसा अलग परीक्षण परिवेश है जिसमें सॉफ्टवेयर, ऐप और प्रोग्राम की जांच की जाती है।

वित्त मंत्री ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार ने पिछले बजट में क्रिप्टो लेनदेन पर कर या टीडीएस का प्रावधान किया था ताकि पता चल सके कि किसने यह लेनदेन किया है और किस प्लेटफॉर्म पर किया है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था की गयी थी ताकि धन का मार्ग पता चल सके और इसका आतकवाद के वित्तपोषण एवं मादक पदार्थों के लिए दुरुपयोग नहीं हो। उन्होंने कहा कि यह क्रिप्टो एसेट की बात है, मुद्रा की नहीं। सीतारमण ने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक जो पायलट परियोजना चला रहा है वह क्रिप्टो करेंसी पर है।

First Published - February 13, 2023 | 5:59 PM IST

संबंधित पोस्ट