facebookmetapixel
GST Reform: 22 सितंबर से लागू होगा नया GST, जानें क्या होगा सस्ता और क्या महंगाPM मोदी आज 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, GST और अन्य अहम मुद्दों पर दे सकते हैं जानकारीMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा; Reliance, TCS, Airtel और SBI ने शेयर बाजार में मचाया धमालIndia-US Trade Talks: अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीयूष गोयल, व्यापार समझौते को जल्दी पूरा करने की तैयारीचीन को झटका, अमेरिका करेगा TikTok का पूरा कंट्रोल – एल्गोरिदम से लेकर बोर्ड तकH-1B visa new rules: भारतीय प्रोफेशनल्स को मिली राहत, H-1B वीजा फीस सिर्फ नए आवेदन पर लागूAmul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

लोकल करेंसी में कारोबार के लिए रिजर्व बैंक व यूएई सेंट्रल बैंक में समझौता

RBI ने एक बयान में कहा है कि LCSS बनाए जाने से आयातक और निर्यातक अपनी घरेलू मुद्रा में इनवाइस बना सकेंगे

Last Updated- July 16, 2023 | 11:22 PM IST
RBI

भारतीय रुपये और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की मुद्रा दिरहम में द्विपक्षीय कारोबार को बढ़ावा देने, भुगतान को जोड़ने और मैसेजिंग व्यवस्था बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सेंट्रल बैंक आफ यूएई (CBUAE) ने 2 सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता शनिवार को अबूधाबी में हुआ है।

पहला समझौता भारत और UAE के बीच लेनदेन में स्थानीय मुद्राओं के इस्तेमाल को लेकर एक ढांचा विकसित करने से संबंधित है। इसका मकसद स्थानीय मुद्रा निपटान व्यवस्था (LCSS) विकसित करना है, जिससे रुपये और AED के द्विपक्षीय लेन देन को बढ़ावा मिले।

सरकारी चैनल दूरदर्शन को दिए एक साक्षात्कार में रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा, ‘इससे दोनों देशों के बीच कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। इससे लागत कम आएगी और निपटान बहुत तेजी से हो सकेगा।’ इस समझौते में चालू खाते के सभी लेनदेन शामिल हैं और पूंजी खाता लेन देन की अनुमति है।

2022 में रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने और पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर कई प्रतिबंध लगाए जाने से तमाम देशों ने व्यापारिक निपटान में डॉलर पर निर्भरता घटाने की कवायद शुरू की। रुपये में कारोबार के निपटान की व्यवस्था भारतीय रिजर्व बैंक ने जुलाई 2022 में पेश की थी, जो इसी दिशा में एक कदम था। यूएई के साथ हुई पहल स्थानीय मुद्रा में कारोबार के निपटान की ओर एक कदम है।

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा है कि LCSS बनाए जाने से आयातक और निर्यातक अपनी घरेलू मुद्रा में इनवाइस बना सकेंगे और भुगतान कर सकेंगे। इससे रुपया एईडी का विदेशी विनिमय बाजार बनेगा।

इस व्यवस्था से दोनों देशों के बीच निवेश और धन प्रेषण को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय मुद्राओं के इस्तेमाल से लेनदेन की लागत कम होगी और इससे निपटान भी तेजी से हो सकेगा। साथ ही UAE में रह रहे भारतीय सुविधाजनक तरीके से धन भेज सकेंगे।

दूसरा समझौता भुगतान और मैसेजिंग व्यवस्था को लेकर है, जिसके 3 हिस्से हैं। पहला भारत के यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और यूएई के इंस्टैंट पेमेंट प्लेटफॉर्म (IPP) को जोड़ना है। इसके जुड़ने से दोनों देशों के लोग तेज, सुविधाजनक और सस्ते में सीमा पार धन हस्तांतरण कर सकेंगे। इस साल फरवरी में रिजर्व बैंक और मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर के बीच UPI और सिंगापुर के पेनाऊ को जोड़ने का समझौता हुआ था।

इसका दूसरा हिस्सा रुपे और यूएईस्विच कार्डों को जोड़ना है। दास ने कहा कि इससे हमारा रुपे और यूएई के बैंकों द्वारा जारी कार्डों का निपटान डायरेक्ट मैसेजिंग व्यवस्था से हो सकेगा।

तीसरा हिस्सा भारत के स्ट्रक्चर्ड फाइनैंशियल मैसेजिंग सिस्टम (SFMS) और यूएई की मैसेजिंग व्यवस्था को जोड़कर भारत और यूएई के बीच सीधी मैसेजिंग व्यवस्था विकसित करने से संबंधित है। मैसेजिंग व्यवस्था के जुड़ने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय फाइनैंशियल मैसेजिंग हो सकेगी और इसके लिए स्विफ्ट मैसेजिंग व्यवस्था की जरूरत नहीं पड़ेगी।

First Published - July 16, 2023 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट