अर्थव्यवस्था

व्यापार और तकनीक परिषद के तहत बनेंगे 3 कार्यसमूह

Published by
श्रेया नंदी
Last Updated- February 06, 2023 | 11:41 PM IST

भारत और यूरोपियन यूनियन (ईयू) ने सोमवार को ‘व्यापार और तकनीक परिषद’ के तहत 3 कार्यसमूह स्थापित करने की घोषणा की है। परिषद की स्थापना कारोबार के क्षेत्र में रणनीतिक संबंध मजबूत करने के लिए की गई है।

एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि ये कार्यसमूह रणनीतिक तकनीकों, डिजिटल प्रशासन और डिजिटल कनेक्टिविटी, हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा तकनीकों और व्यापार, निवेश और मूल्य श्रृंखला दुरुस्त करने की दिशा में काम करेंगे। कार्यसमूह अब परिषद की पहली बैठक की तैयारियां शुरू करेंगे, जो अगले ईयू-भारत सम्मेलन 2023 के पहले होनी है। परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठकें साल में कम से कम एक बार होंगी, जो यूरोपीय संघ और भारत में बारी-बारी से होंगी।

बयान में कहा गया है, ‘तेजी से बदलते भूराजनीतिक वातावरण में ईयू और भारत की साझा दिलचस्पी सुरक्षा, समृद्धि और साझा किए मूल्यों के आधार पर टिकाऊ विकास सुनिश्चित करने में है। टीटीसी इसके लिए राजनीतिक संचालन और आवश्यक संरचना प्रदान करेगा, जिससे तरीकों और उन्नत तकनीकी कार्य में तालमेल स्थापित हो सके।’

First Published : February 6, 2023 | 11:41 PM IST