ICC
दक्षिण अफ्रीका को World Cup से पहले दोहरे झटके लगे जब चोटिल तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया (Anrich Nortje) और सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए । मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने इसकी पुष्टि की ।
गेंदबाजी हरफनमौला एंडिले फेलुकवायो (Andile Phehlukwayo) और तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स (Lizaad Williams) को दोनों की जगह विश्व कप टीम में रखा गया है ।
वॉल्टर ने कहा,‘ यह बहुत निराशाजनक है कि ये दोनों विश्व कप नहीं खेल सकेंगे । दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं और काफी उपयोगी भी। हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिये लगातार उनका सहयोग करते रहेंगे । नॉर्किया को कमर में चोट लगी है । वहीं मगाला बायें घुटने की चोट से जूझ रहे हैं । दोनों दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल थे । दक्षिण अफ्रीकी टीम को शनिवार को भारत रवाना होना है लेकिन दोनों समय रहते ठीक नहीं हो सके ।
Also Read: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नई जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया, देखें वीडियो
दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप में पहला मैच सात अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका से खेलना है।
तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोत्जी, क्विंटोन डिकॉक, रीजा हेंडरिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, एंडिले फेलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स