facebookmetapixel
वित्त मंत्री सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, GST 2.0 के सपोर्ट के लिए दिया धन्यवादAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्स

World Cup 2023: विश्व कप फाइनल मैच से पहले आसमान छू रहे अहमदाबाद के होटल, हवाई किराये

जिन कमरों का एक रात का किराया आम दिनों में 8,000 रुपये के आसपास रहता है, उनका किराया World Cup फाइनल से पहले इस समय 24,000 से 40,000 रुपये के बीच चल रहा है।'

Last Updated- November 16, 2023 | 9:02 PM IST
ICC WC full squad list: Teams of all the countries participating in the World Cup announced, Ashwin said to replace Akshar Patel

बारह साल बाद भारत में हो रहे एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में बुधवार को विराट कोहली के रिकॉर्ड शतक और मुहम्मद शमी के रिकॉर्ड विकेटों से टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया। इसके बाद हर किसी की नजर अहमदाबाद की ओर मुड़ गई है, जहां क्रिकेट के इस महाकुंभ का फाइनल मुकाबला होना है।

हर किसी को शहर के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले का इंतजार है और क्रिकेट के दीवाने किसी भी तरह वहां पहुंचने के लिए बेताब हैं। उनकी इस बेताबी का असर अहमदाबाद में होटलों की बुकिंग और वहां के लिए हवाई किरायों में भी नजर आ रहा है। दोनों में ही कई गुना इजाफा हो गया है।

अहमदाबाद में आइईटीसी समूह के लक्जरी होटल आईटीसी नर्मदा में 291 कमरे हैं। रविवार यानी फाइनल के दिन के लिए सभी कमरे बुक हो चुके हैं। होटल के सूत्रों ने बताया कि रविवार की रात के लिए कमरों का किराया 2-3 लाख रुपये पर पहुंच चुका है।

यात्रा ऑनलाइन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उड़ान एवं होटल कारोबार) भरत मलिक कहते हैं, ‘स्टेडियम के आसपास के जिन होटलों के कमरे यात्रा ऑनलाइन पर उपलब्ध हैं, उनमें से ज्यादातर बुक हो चुके हैं। जिन कमरों का एक रात का किराया आम दिनों में 8,000 रुपये के आसपास रहता है, उनका किराया इस समय 24,000 से 40,000 रुपये के बीच चल रहा है।’

हवाई किराये भी पीछे नहीं रह गए हैं। थॉमस कुक के अनुसार क्रिकेट का जुनून अब चरम पर पहुंच रहा है। थॉमस कुक (इंडिया) और एसओटीसी ट्रैवल के अध्यक्ष एवं समूह प्रमुख (वैश्विक कारोबारी यात्रा) इंदीवर रस्तोगी ने कहा, ‘विश्व कप फाइनल के लिए टिकट की ऐसी मांग है, जैसी कभी नहीं देखी गई। इसकी वजह से सभी प्रमुख शहरों से अहमदाबाद के लिए हवाई किराये बेतहाशा बढ़ गए हैं।’

थॉमस कुक के आंकड़े बताते हैं कि हवाई किरायों में औसतन 250 फीसदी इजाफा दिख रहा है और दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रिटर्न टिकट तो 400 फीसदी महंगे हो गए हैं। रस्तोगी कहते हैं कि ताज्जुब तो इस बात का है कि किराये इतने चढ़ने के बाद भी टिकट के लिए मारामारी मची हुई है।

यात्रा वेबसाइट इ​क्सिगो मुताबिक 19 नवंबर के लिए देश के अन्य शहरों से अहमदाबाद के लिए टिकट के जो दाम 15 से 45 दिन पहले लिए जा रहे थे, आज उनमें बहुत इजाफा हो गया है।

दिल्ली-अहमदाबाद मार्ग पर जो टिकट 9,756 रुपये में मिल रहा था, वह महीने भर में ही औसतन 44 फीसदी महंगा होकर 14,036 रुपये में मिल रहा है। मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर हवाई किराया 5,515 रुपये से करीब 47 फीसदी बढ़कर 8,099 रुपये हो चुका है। गोवा-अहमदाबाद मार्ग पर टिकट 66 फीसदी बढ़कर 7,188 रुपये से 11,933 रुपये हो चुका है।

मुंबई के क्रिकेट प्रेमी विनेश प्रभु ने वानखेड़े स्टेडियम में हुए पांचों विश्व कप मैच स्टैंड में बैठकर देखे। टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए अब वह अहमदाबाद जा रहे हैं। वह बताते हैं, ‘मैंने फाइनल के लिए अहमदाबाद तक का रेल टिकट 2,800 रुपये में खरीदा है।’ वह वंदे भारत एक्सप्रेस से जाएंगे। विश्व कप का कार्यक्रम आते ही जून में उन्होंने टिकट बुक करा लिया थ।

विनेश कहते हैं, ‘फाइनल तो मैं किसी कीमत पर नहीं छोड़ता। भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अहमदाबाद के स्टेडियम में क्या जोश और जुनून दिख रहा था.. हम सब नाच रहे थे, गा रहे थे! रविवार को फाइनल मुकाबले में भी वैसा ही जोश होगा। मैंने इस साल सफर और टिकट पर बहुत पैसा खर्च कर दिया है और अब होटल का किराया बचाने के लिए मैं अहमदाबाद में अपने एक दोस्त के घर रुकूंगा।’

पूरा देश दम साधे इंतजार कर रहा है कि रविवार को विश्व कप किसके हाथों में आता है। मगर फिलहाल तो जीत यात्रा उद्योग की ही हो रही है।

First Published - November 16, 2023 | 8:55 PM IST

संबंधित पोस्ट