facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

विश्व कप, 2023: फाइनल मुकाबले के लिए जबरदस्त रेस्तरां, सिनेमा घरों में गाजे-बाजे संग भारी छूट की तैयारी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के महाकुंभ का अंतिम मुकाबला होने जा रहा है।

Last Updated- November 17, 2023 | 11:57 PM IST
ICC WC full squad list: Teams of all the countries participating in the World Cup announced, Ashwin said to replace Akshar Patel

विश्व कप के फाइनल मुकाबले के लिए जबरदस्त उत्साह के साथ देश में क्रिकेट का बुखार अपने चरम पर पहुंचने लगा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के महाकुंभ का अंतिम मुकाबला होने जा रहा है। देश भर के रेस्तरां और सिनेमा घर इस अवसर को भुनाते हुए जबरदस्त कमाई की उम्मीद कर रहे हैं।

रेस्तराओं में इस अवसर पर विशेष मेन्यू, भारी छूट और मैच के दौरान अन्य तमाम खेलों के साथ ग्राहकों को आक​र्षित करने की तैयारी चल रही है। वे अपने ग्राहकों के हरेक पल को यादगार बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। दिल्ली के वसंत कुंज के एक लाउंज बार- मंकी बार- में लगातार फोन बज रहे हैं क्योंकि बड़ी तादाद में लोग पहले से अपने लिए जगह बुक करा लेना चाहते हैं।

मंकी बार के अध्यक्ष (परिचालन) अ​श्विन डिसूजा ने कहा, ‘मंकी बार में हर कोई उत्साहित है क्योंकि भारत फाइनल मुकाबले में पहुंच गया है। हम कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगा रहे हैं जिससे यह सामूहिक तौर पर मैच का आनंद लेने के लिए एक सुंदर स्थान बन जाएगा।’

गुरुग्राम के साइबरहब में बीरा91 टैपरूम उन ग्राहकों को 15 फीसदी की छूट दे रहा है जो वहां मैच देखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर आएंगे। इसके अलावा वहां ढोल वालों की भी व्यवस्था की गई है।

बीरा91 टैपरूम के मार्केटिंग प्रमुख अर्जुन तूर ने कहा, ‘एक प्रायोजक होने के नाते बीरा91 ने न केवल हमारे ग्राहकों के लिए बल्कि हमारी टीम के लिए भी जबरदस्त उत्साह पैदा किया है। सभी मैच के दौरान हमारे यहां दर्शकों की आवक में भारी उछाल देखी गई है और यह कहने की जरूरत नहीं है कि पूरी श्रृंखला के दौरान भारत के सभी मैच हाउसफुल रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम सामान्य रविवार के मुकाबले दर्शकों की संख्या में 100 फीसदी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं और पिछली शाम से ही पूछताछ शुरू हो चुकी है।’ साथ ही उन्हें फाइनल मुकाबले की रात कमाई भी दोगुनी होने की उम्मीद है।

मुंबई के जुहू में विराट कोहली का वन8 कम्यून डाइनिंग टेबल पर पावरप्ले का आयोजन कर रहा है। वहां लोग प्रमुख ओवर के दौरान भारतीय टीम के रनों की भविष्यवाणी कर सकते हैं और विशेष व्यंजन एवं पेय के साथ जीत का स्वाद ले सकते हैं। वहां के कॉरपोरेट खानसामा अग्निभ मुदी ने कहा, ‘अगर भाग्य आपका साथ न दे तो खेल भावना की तरह उस सामान की पूरी कीमत चुका दें जो आपने खाया है।’

रेस्तरां में इस अवसर के लिए विशेष मिठाइयों की भी व्यवस्था की गई है। इनमें ‘द किंग कोहली’, ‘लव स्ट्रक’ ​आदि शामिल हैं। ‘द किंग कोहली’ कैरामेल वाले ह्वाइट चॉकलेट गनाश से भरा टार्ट शेल, रोस्टेड मैकाडामिया नट्स और कॉफी मूस के साथ तैयार किया गया है। ‘लव स्ट्रक’ को बादाम व कोको स्पंज, वनिला बीन मैस्करपॉन क्रीम, 64 फीसदी मंजरी डार्क चॉकलेट मूस के साथ तैयार किया गया है।

खार के ब्लू बॉप कैफे में ग्राहक क्रिकेट महाकुंभ के अंतिम मुकाबले के अवसर पर बीयर पर तीन के साथ एक मुफ्त की पेशकश का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी चार घरेलू बीयर के ऑर्डर पर दो मुफ्त बीयर की भी पेशकश की गई है।

ईशा सुखी के संस्थापक ने कहा, ‘हमारे यहां पूरी बिक्री नहीं हुई है, लेकिन रविवार की स्क्रीनिंग के लिए तेजी से बुकिंग हो रही है। हमें इस अवसर पर आय 30 से 40 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।’

सिनेमा श्रृंखला पीवीआर आईनॉक्स ने 45 से अ​धिक शहरों में अपने सिनेमा घरों में क्रिकेट प्रशंसकों के लिए स्टेडियम जैसा माहौल तैयार करने की उम्मीद जताई है। पीवीआर आईनॉक्स के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा, ‘हमने कल देर रात ही फाइनल के लिए एडवांस बुकिंग शुरू की और हमारे सिनेमा घरों में 45 फीसदी से अधिक टिकट पहले ही बिक चुके हैं।’

First Published - November 17, 2023 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट