विश्व कप के फाइनल मुकाबले के लिए जबरदस्त उत्साह के साथ देश में क्रिकेट का बुखार अपने चरम पर पहुंचने लगा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के महाकुंभ का अंतिम मुकाबला होने जा रहा है। देश भर के रेस्तरां और सिनेमा घर इस अवसर को भुनाते हुए जबरदस्त कमाई की उम्मीद कर रहे हैं।
रेस्तराओं में इस अवसर पर विशेष मेन्यू, भारी छूट और मैच के दौरान अन्य तमाम खेलों के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने की तैयारी चल रही है। वे अपने ग्राहकों के हरेक पल को यादगार बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। दिल्ली के वसंत कुंज के एक लाउंज बार- मंकी बार- में लगातार फोन बज रहे हैं क्योंकि बड़ी तादाद में लोग पहले से अपने लिए जगह बुक करा लेना चाहते हैं।
मंकी बार के अध्यक्ष (परिचालन) अश्विन डिसूजा ने कहा, ‘मंकी बार में हर कोई उत्साहित है क्योंकि भारत फाइनल मुकाबले में पहुंच गया है। हम कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगा रहे हैं जिससे यह सामूहिक तौर पर मैच का आनंद लेने के लिए एक सुंदर स्थान बन जाएगा।’
गुरुग्राम के साइबरहब में बीरा91 टैपरूम उन ग्राहकों को 15 फीसदी की छूट दे रहा है जो वहां मैच देखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर आएंगे। इसके अलावा वहां ढोल वालों की भी व्यवस्था की गई है।
बीरा91 टैपरूम के मार्केटिंग प्रमुख अर्जुन तूर ने कहा, ‘एक प्रायोजक होने के नाते बीरा91 ने न केवल हमारे ग्राहकों के लिए बल्कि हमारी टीम के लिए भी जबरदस्त उत्साह पैदा किया है। सभी मैच के दौरान हमारे यहां दर्शकों की आवक में भारी उछाल देखी गई है और यह कहने की जरूरत नहीं है कि पूरी श्रृंखला के दौरान भारत के सभी मैच हाउसफुल रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम सामान्य रविवार के मुकाबले दर्शकों की संख्या में 100 फीसदी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं और पिछली शाम से ही पूछताछ शुरू हो चुकी है।’ साथ ही उन्हें फाइनल मुकाबले की रात कमाई भी दोगुनी होने की उम्मीद है।
मुंबई के जुहू में विराट कोहली का वन8 कम्यून डाइनिंग टेबल पर पावरप्ले का आयोजन कर रहा है। वहां लोग प्रमुख ओवर के दौरान भारतीय टीम के रनों की भविष्यवाणी कर सकते हैं और विशेष व्यंजन एवं पेय के साथ जीत का स्वाद ले सकते हैं। वहां के कॉरपोरेट खानसामा अग्निभ मुदी ने कहा, ‘अगर भाग्य आपका साथ न दे तो खेल भावना की तरह उस सामान की पूरी कीमत चुका दें जो आपने खाया है।’
रेस्तरां में इस अवसर के लिए विशेष मिठाइयों की भी व्यवस्था की गई है। इनमें ‘द किंग कोहली’, ‘लव स्ट्रक’ आदि शामिल हैं। ‘द किंग कोहली’ कैरामेल वाले ह्वाइट चॉकलेट गनाश से भरा टार्ट शेल, रोस्टेड मैकाडामिया नट्स और कॉफी मूस के साथ तैयार किया गया है। ‘लव स्ट्रक’ को बादाम व कोको स्पंज, वनिला बीन मैस्करपॉन क्रीम, 64 फीसदी मंजरी डार्क चॉकलेट मूस के साथ तैयार किया गया है।
खार के ब्लू बॉप कैफे में ग्राहक क्रिकेट महाकुंभ के अंतिम मुकाबले के अवसर पर बीयर पर तीन के साथ एक मुफ्त की पेशकश का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी चार घरेलू बीयर के ऑर्डर पर दो मुफ्त बीयर की भी पेशकश की गई है।
ईशा सुखी के संस्थापक ने कहा, ‘हमारे यहां पूरी बिक्री नहीं हुई है, लेकिन रविवार की स्क्रीनिंग के लिए तेजी से बुकिंग हो रही है। हमें इस अवसर पर आय 30 से 40 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।’
सिनेमा श्रृंखला पीवीआर आईनॉक्स ने 45 से अधिक शहरों में अपने सिनेमा घरों में क्रिकेट प्रशंसकों के लिए स्टेडियम जैसा माहौल तैयार करने की उम्मीद जताई है। पीवीआर आईनॉक्स के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा, ‘हमने कल देर रात ही फाइनल के लिए एडवांस बुकिंग शुरू की और हमारे सिनेमा घरों में 45 फीसदी से अधिक टिकट पहले ही बिक चुके हैं।’