facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

ICC World Cup 2023 AFG v ENG: अफगानिस्तान के खिलाफ अपने ‘नेट रन रेट’ में सुधार करने उतरेगा इंग्लैंड

AFG vs ENG: वोक्स, वुड, करेन और राशिद सभी फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने पिछले मैच में न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि विकेट भी हासिल किए।

Last Updated- October 14, 2023 | 1:33 PM IST
NewZealand Cricket Team

पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद अपने अभियान को वापस पटरी पर लाने वाला पिछला चैंपियन इंग्लैंड रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम पर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बड़ी जीत दर्ज करके ‘नेट रन रेट’ में सुधार करने की कोशिश करेगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा।

गौरतलब है कि इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसे पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

बांग्लादेश को हराकर शानदार वापसी की इंगलैंड की टीम ने

जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने हालांकि मंगलवार को धर्मशाला में बांग्लादेश को 137 रन से हराकर अच्छी वापसी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी चिंता का विषय रही थी। तब डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र के सामने उसके गेंदबाज क्रिस वोक्स, मार्क वुड, सैम करेन, मोइन अली और आदिल राशिद सामान्य नजर आए। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अगले मैच में इंग्लैंड ने प्रत्येक विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम की मजबूती का पुख्ता नमूना पेश किया।

पारी की शुरुआत करते हुए डेविड मलान ने 107 गेंद पर 140 रन बनाए जबकि जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने भी उपयोगी योगदान दिया।

अरुण जेटली स्टेडियम में आज होगा मैच

इंग्लैंड की टीम अरुण जेटली स्टेडियम की सपाट पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए अपने सलामी बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। यह अपेक्षाकृत छोटा स्टेडियम है और यहां अभी तक जितने भी मैच खेले गए है, उनमें बड़ा स्कोर बना है।

हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन से खासा उम्मीद

कप्तान बटलर के अलावा हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन भी मध्यक्रम में उपयोगी योगदान देने के लिए बेताब होंगे। इंग्लैंड ने पिछले मैच में मोईन अली की जगह रीस टोपली को टीम में शामिल किया था। उसका यह फैसला सही साबित हुआ क्योंकि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में 10 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिए थे।

वोक्स, वुड, करेन और राशिद सभी फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने पिछले मैच में न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि विकेट भी हासिल किए। इंग्लैंड अगले मैच में भी अपने खिलाड़ियों से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।

अफगानिस्तान को हराने की पूरी कोशिश करेगा इंगलैंड, जानें वजह

अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा जिससे उसके नेट रन रेट में सुधार हो। पहले मैच में बड़ी हार के कारण उसका नेट रन रेट बहुत अच्छा नहीं है। जहां तक अफगानिस्तान का सवाल है तो लगातार दो मैच हारने के कारण उसके खिलाड़ियों का मनोबल गिरा है।

अफगानिस्तान को पहले मैच में बांग्लादेश से 6 विकेट और फिर दूसरे मैच में मेजबान भारत से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उसकी टीम में हालांकि प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वह टूर्नामेंट का पहला उलटफेर करने की कोशिश करेंगे। यह काम हालांकि उनके लिए आसान नहीं होगा। अफगानिस्तान के लिए सभी विभाग चिंता का विषय हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ उसके बल्लेबाज नहीं चल पाए थे और उसकी टीम 156 रन पर आउट हो गई थी। भारत के खिलाफ उसने 8 विकेट पर 272 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर बनाया था लेकिन उसके गेंदबाज इसका बचाव करने में नाकाम रहे थे।

क्या है अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती?

अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी चिंता उसके सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन है। अब तक खेले गए दो मैचों में दोनों सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे।

अफगानिस्तान की गेंदबाजी भी अभी तक सामान्य नजर आई है। उसकी टीम को अगर वापसी करनी है तो फिर फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

इस बीच आइये देखते हैं इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच में टीम के बारे में:

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम करेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, गस एटकिंसन।

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

First Published - October 14, 2023 | 1:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट