ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने रविवार को चेन्नई में खेले जा रहे विश्व कप के पहले मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल समय पर ठीक नहीं हो सके और उनको रीप्लेस करके लेफ्ट हैंड के इशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि शुभमन गिल को डेंगू हो गया है जिसकी वजह से वह नहीं खेल पा रहे हैं।
रोहित ने टॉस के समय कहा, ‘वह (शुभमन गिल) समय पर ठीक नहीं हुए हैं। उनकी जगह इशान आए हैं, वह बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे।’
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा।