facebookmetapixel
BFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्तबैंक तेजी से खुदरा ग्राहकों की ओर देख रहे हैं : BSFI समिट में बोले कामतप्रोत्साहन के बावजूद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नहीं आ रही तेजी, क्षेत्रीय क्लस्टर पर जोर जरूरी: सुमन बेरीBFSI Summit: परिस्थितियों के मुताबिक नीतिगत कार्रवाई की गुंजाइश बाकी – पूनम गुप्ताAir India Plane Crash: एएआईबी की आई शुरुआती रिपोर्ट, परिचालन में कुछ भी गलत नहीं मिला – विल्सनशिपिंग उद्योग की मदद के लिए सरकार तैयार: हरदीप सिंह पुरीइंडिया मैरीटाइम वीक: भारत में निवेश करें ग्लोबल ​शिपिंग कंपनियां – मोदीट्रंप ने संघर्ष विराम का राग दोहराया, मोदी की तारीफ भी कीद्विपक्षीय उड़ान अधिकारों पर भारत की आलोचना गलत : इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्सअब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेश

AUS v AFG: 91/7 था स्कोर, ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ा और 3 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ा, ऑस्ट्रेलिया को अकेले दम पर जिताया मैच

Last Updated- November 07, 2023 | 10:53 PM IST
ICC World Cup 2023: AFG vs AUS
वह रन नहीं दौड़ पा रहे थे, दर्द से कराह रहे थे। लेकिन बैट ऐसे चल रहा था, जैसे कोई कलाबाजी कर रहे हो।

292 रनों का लक्ष्य हो, चेज करते हुए 91 रन पर 7 विकेट गिर जाएं। ऐसे में हर कोई सोचेगा कि अब टीम मैच हार जाएगी लेकिन ऐसी लगभग नामुमकिन परिस्थिति में आज ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल कर दिया और दोहरा शतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के 12 अंक हो गए हैं और वे वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम 4 में क्वालिफाई कर गए हैं। अफगानिस्तान के लिए इस हार के साथ अंतिम 4 में पहुंचने की डगर मुश्किल भरी हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उन्होंने ट्रेविड हेड (0) का पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया। इसके बाद मिचेल मार्श ने आते ही आतिशबाजी की। उन्होंने 11 गेंदों में आनन फानन में 24 रन बनाए। नवीन उल हक के साथ उनकी बहस भी हुई। बहरहाल, उन्हीं की गेंद पर वह LBW हो गए।

43 रन पर 2 विकेट गिर गए थे। अब दारोमदार अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर था। लेकिन पारी के नौवें ओवर में वॉर्नर (18) एक स्लॉग स्वीप लगाने को कोशिश में अजमतुल्लाह की गेंद पर बोल्ड हो गए। स्कोर 49 रन पर 3 विकेट हो चला था।

उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और मार्नस लाबुशेन पर पारी को संभालने की जिम्मेदारी थी। दोनों ने पारी को संभालने की बखूबी कोशिश की लेकिन तभी लाबुशेन (14) रन आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91/7 हो गया। इस दौरान जॉस इंग्लिस (0), मार्कस स्टोयनिस (6), मिचल स्टार्क (3) आउट हुए।

मैक्सवेल ने नामुमकिन को किया मुमकिन

अब कोई भी यकीन नहीं कर रहा था कि ऑस्ट्रेलिया यहां से मैच बचा पाएगी। बहरहाल, इस दौरान अफगानिस्तान ने गलती भी की। जब मैक्सवेल 33 रन पर खेल रहे थे, तब मुजीब उर रहमान ने लेग स्लिप पर एक आसान कैच छोड़ दिया। मैक्सवेल ने इस मौके को दोनों हाथों से लिया और मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक खेले। वह बेखौफ क्रिकेट खेल रहे थे और अपने पाले में आने वाली गेंद को बेहिचक बाउंड्री पार भेज रहे थे।

दर्द से कराहते रहे, छक्के पर छक्के लगते रहे

हालांकि, इस दौरान 70 रन के पार जाने के बाद उन्हें जबरदस्त क्रैंप आया। वह रन नहीं दौड़ पा रहे थे, दर्द से कराह रहे थे। लेकिन बैट ऐसे चल रहा था, जैसे कोई कलाबाजी कर रहे हो। उन्होंने इस दौरान शतक जमाया लेकिन शतक जमाने के बाद वह ज्यादा खुश नहीं थे बल्कि फोकस्ड नजर आ रहे थे। उन्होंने बड़े शॉट खेलना जारी रखा। अफगानिस्तान ने उन्हें आउट करने के लिए कई गेंदबाजी परिवर्तन किए लेकिन कुछ भी काम न आया।

आखिरकार मैक्सवेल ने जबरदस्त दोहरा शतक बनाया और टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 128 गेंदों में नाबाद 201 रन की पारी खेली। उन्होंने 21 चौके और 8 सिक्स लगाए। यह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया पहला दोहरा शतक है।

पैट कमिंस ने सपोर्टिंग हीरो का किरदार बखूबी निभाया और उन्होंने 68 गेंदें खेलते हुए 12 रन बनाकर नाबाद रहे और मैक्सवेल का बढ़िया साथ निभाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 202 रनों की साझेदारी की।

अफगानिस्तान की ओर से ओमरजाई, नवीन, राशिद खान ने 2-2 विकेट झटके।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन का स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से इब्राहिम जादरान ने शानदार 129* रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 सिक्स लगाए। उनके अलावा रहमत शाह ने 30, शाहिदी ने 26, अजमतुल्लाह ने 22 और राशिद खान ने आतिशी 18 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। उनके अलावा स्टार्क, मैक्सवेल और जैंपा ने 1-1 विकेट झटके।

First Published - November 7, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट