facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

AUS v AFG: 91/7 था स्कोर, ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ा और 3 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ा, ऑस्ट्रेलिया को अकेले दम पर जिताया मैच

Last Updated- November 07, 2023 | 10:53 PM IST
ICC World Cup 2023: AFG vs AUS
वह रन नहीं दौड़ पा रहे थे, दर्द से कराह रहे थे। लेकिन बैट ऐसे चल रहा था, जैसे कोई कलाबाजी कर रहे हो।

292 रनों का लक्ष्य हो, चेज करते हुए 91 रन पर 7 विकेट गिर जाएं। ऐसे में हर कोई सोचेगा कि अब टीम मैच हार जाएगी लेकिन ऐसी लगभग नामुमकिन परिस्थिति में आज ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल कर दिया और दोहरा शतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के 12 अंक हो गए हैं और वे वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम 4 में क्वालिफाई कर गए हैं। अफगानिस्तान के लिए इस हार के साथ अंतिम 4 में पहुंचने की डगर मुश्किल भरी हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उन्होंने ट्रेविड हेड (0) का पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया। इसके बाद मिचेल मार्श ने आते ही आतिशबाजी की। उन्होंने 11 गेंदों में आनन फानन में 24 रन बनाए। नवीन उल हक के साथ उनकी बहस भी हुई। बहरहाल, उन्हीं की गेंद पर वह LBW हो गए।

43 रन पर 2 विकेट गिर गए थे। अब दारोमदार अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर था। लेकिन पारी के नौवें ओवर में वॉर्नर (18) एक स्लॉग स्वीप लगाने को कोशिश में अजमतुल्लाह की गेंद पर बोल्ड हो गए। स्कोर 49 रन पर 3 विकेट हो चला था।

उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और मार्नस लाबुशेन पर पारी को संभालने की जिम्मेदारी थी। दोनों ने पारी को संभालने की बखूबी कोशिश की लेकिन तभी लाबुशेन (14) रन आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91/7 हो गया। इस दौरान जॉस इंग्लिस (0), मार्कस स्टोयनिस (6), मिचल स्टार्क (3) आउट हुए।

मैक्सवेल ने नामुमकिन को किया मुमकिन

अब कोई भी यकीन नहीं कर रहा था कि ऑस्ट्रेलिया यहां से मैच बचा पाएगी। बहरहाल, इस दौरान अफगानिस्तान ने गलती भी की। जब मैक्सवेल 33 रन पर खेल रहे थे, तब मुजीब उर रहमान ने लेग स्लिप पर एक आसान कैच छोड़ दिया। मैक्सवेल ने इस मौके को दोनों हाथों से लिया और मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक खेले। वह बेखौफ क्रिकेट खेल रहे थे और अपने पाले में आने वाली गेंद को बेहिचक बाउंड्री पार भेज रहे थे।

दर्द से कराहते रहे, छक्के पर छक्के लगते रहे

हालांकि, इस दौरान 70 रन के पार जाने के बाद उन्हें जबरदस्त क्रैंप आया। वह रन नहीं दौड़ पा रहे थे, दर्द से कराह रहे थे। लेकिन बैट ऐसे चल रहा था, जैसे कोई कलाबाजी कर रहे हो। उन्होंने इस दौरान शतक जमाया लेकिन शतक जमाने के बाद वह ज्यादा खुश नहीं थे बल्कि फोकस्ड नजर आ रहे थे। उन्होंने बड़े शॉट खेलना जारी रखा। अफगानिस्तान ने उन्हें आउट करने के लिए कई गेंदबाजी परिवर्तन किए लेकिन कुछ भी काम न आया।

आखिरकार मैक्सवेल ने जबरदस्त दोहरा शतक बनाया और टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 128 गेंदों में नाबाद 201 रन की पारी खेली। उन्होंने 21 चौके और 8 सिक्स लगाए। यह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया पहला दोहरा शतक है।

पैट कमिंस ने सपोर्टिंग हीरो का किरदार बखूबी निभाया और उन्होंने 68 गेंदें खेलते हुए 12 रन बनाकर नाबाद रहे और मैक्सवेल का बढ़िया साथ निभाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 202 रनों की साझेदारी की।

अफगानिस्तान की ओर से ओमरजाई, नवीन, राशिद खान ने 2-2 विकेट झटके।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन का स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से इब्राहिम जादरान ने शानदार 129* रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 सिक्स लगाए। उनके अलावा रहमत शाह ने 30, शाहिदी ने 26, अजमतुल्लाह ने 22 और राशिद खान ने आतिशी 18 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। उनके अलावा स्टार्क, मैक्सवेल और जैंपा ने 1-1 विकेट झटके।

First Published - November 7, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट