facebookmetapixel
फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई

कब, कहां और किन टीमों के साथ होंगी टीम इंडिया की अगली सीरीज, यहां देखें साल 2024 का पूरा शेड्यूल

श्रीलंका दौरे के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब लंबे ब्रेक पर है। दुनिया की सबसे व्यस्त टीमों में से एक के रूप में, यह विस्तारित ब्रेक आराम का एक दुर्लभ अवसर है।

Last Updated- August 13, 2024 | 5:21 PM IST
कब, कहां और किन टीमों के साथ होंगी टीम इंडिया की अगली सीरीज, यहां देखें साल 2024 का पूरा शेड्यूल When, where and with which teams will be Team India's next series, see the complete schedule for the year 2024 here

When Is Team India’s Next Series: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में तीन मैचों की भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 110 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। यह जीत श्रीलंका के लिए ऐतिहासिक थी। श्रीलंका ने 1997 के बाद से 27 वर्षों में पहली बार द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में भारत पर जीत हासिल की।

टी20 सीरीज की सफलता वनडे में नहीं दोहरा सकी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत का श्रीलंका दौरा उनका पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा था। दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज से हुई, जिसमें भारत ने श्रीलंका पर 3-0 से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली।

वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई। इन स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद भारत टी20 फॉर्मेट वाली अपनी सफलता को दोहरा नहीं सका और वनडे सीरीज में बुरी तरह से हार गया।

टीम इंडिया का अगला मैच कब होगा?

श्रीलंका दौरे के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब लंबे ब्रेक पर है। दुनिया की सबसे व्यस्त टीमों में से एक के रूप में, यह विस्तारित ब्रेक आराम का एक दुर्लभ अवसर है। आमतौर पर टीम इंडिया इतने लंबे ब्रेक पर नहीं जाती है।

ब्रेक से लौटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपना अगला मैच 19 सितंबर को बांग्लादेश से खेलेगी। बता दें कि फिलहाल बांग्लादेश राजनीतिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में शरण ली हैं।

Also read: Paris Olympics: टूट गया कुश्ती में पहले स्वर्ण का सपना

कब, कहां और किस टीम के साथ होगी अगली सीरीज

भारत 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ एक्शन में वापसी करेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में होगा और दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर में होगा। टेस्ट सीरीज के बाद भारत बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगा।

टीम इंडिया का साल 2024 का पूरा शेड्यूल

बांग्लादेश सीरीज के बाद, न्यूजीलैंड 24 अक्टूबर से 8 नवंबर तक होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आएगा। टेस्ट सीरीज के बाद, भारत चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेगा, जो 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच खेली जाएगी।

भारत साल 2024 का अंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगा, जो 22 नवंबर से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेगी।

First Published - August 8, 2024 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट