टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ अग्रसर है। आज के मैच में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के धुरंधरों से होगा। अगर टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो कंगारू टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।
वहीं, अगर टीम इंडिया बड़े अंतर से मैच हार गई तो उनके टूर्नामेंट से बाहर होने के चांस बढ़ जाएंगे। वो इसलिए क्योंकि बेहतर रन रेट से अपना आखिरी मैच जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। टीम इंडिया के 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक, ऑस्ट्रेलिया के 2 मैचों में 1 जीत के साथ 2 अंक हैं।
वहीं अफगानिस्तान के 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 अंक हैं। ऐसे में अगर टीम इंडिया अपना आखिरी मैच हारती है तो 4 अंकों के साथ उसे ऑस्ट्रेलिया और बाद में अफगानिस्तान से नेट रन रेट के मामले में मुकाबला करना पड़ सकता है।
अफगानिस्तान को अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से खेलना है। इन समीकरणों को देखते हुए टीम इंडिया अपने आखिरी सुपर 8 मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी ताकि किंतु-परंतु का सवाल की खत्म हो जाए। इन्हीं सभी कारणों के चलते इस मैच को वर्चुअल क्वार्टफाइनल माना जा रहा है।
ऐसे में इस टूर्नामेंट में अभी तक बैट से कुछ खास प्रदर्शन न कर सके भारतीय टीम के धुरंधर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी नजरें होंगी।
रोहित-विराट के निशाने पर एक रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप पर काबिज हैं। उनके नाम 4145 टी20 इंटरनेशनल रन हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली (4103 रन) और तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा (4073 रन) हैं। कोहली अगर इस मैच में 43 रन बनाते हैं तो रन की इस रेस में नंबर 1 हो जाएंगे।
वहीं, रोहित को 73 रन की दरकार है। ऐसे में अगर इन दो भारतीय ओपनरों में से एक भी चल गया तो आज एक तीर से दो निशाने लग सकते हैं। पहला जीत इस मैच में पुख्ता हो जाएगी और दूसरा ये रिकॉर्ड पाकिस्तानी खिलाड़ी के बजाय भारतीय के नाम हो जाएगा।