facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

T20 World Cup 2024, IND vs AUS: आज के मैच में कोहली-रोहित दोनों के पास नंबर 1 बनने का मौका

T20 World Cup 2024, IND vs AUS: इस टूर्नामेंट में अभी तक बैट से कुछ खास प्रदर्शन न कर सके भारतीय टीम के धुरंधर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी नजरें होंगी।

Last Updated- June 24, 2024 | 3:37 PM IST
Rohit Sharma and Virat Kohli

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ अग्रसर है। आज के मैच में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के धुरंधरों से होगा। अगर टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो कंगारू टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।

वहीं, अगर टीम इंडिया बड़े अंतर से मैच हार गई तो उनके टूर्नामेंट से बाहर होने के चांस बढ़ जाएंगे। वो इसलिए क्योंकि बेहतर रन रेट से अपना आखिरी मैच जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। टीम इंडिया के 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक, ऑस्ट्रेलिया के 2 मैचों में 1 जीत के साथ 2 अंक हैं।

वहीं अफगानिस्तान के 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 अंक हैं। ऐसे में अगर टीम इंडिया अपना आखिरी मैच हारती है तो 4 अंकों के साथ उसे ऑस्ट्रेलिया और बाद में अफगानिस्तान से नेट रन रेट के मामले में मुकाबला करना पड़ सकता है।

अफगानिस्तान को अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से खेलना है। इन समीकरणों को देखते हुए टीम इंडिया अपने आखिरी सुपर 8 मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी ताकि किंतु-परंतु का सवाल की खत्म हो जाए। इन्हीं सभी कारणों के चलते इस मैच को वर्चुअल क्वार्टफाइनल माना जा रहा है।

ऐसे में इस टूर्नामेंट में अभी तक बैट से कुछ खास प्रदर्शन न कर सके भारतीय टीम के धुरंधर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी नजरें होंगी।

रोहित-विराट के निशाने पर एक रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप पर काबिज हैं। उनके नाम 4145 टी20 इंटरनेशनल रन हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली (4103 रन) और तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा (4073 रन) हैं। कोहली अगर इस मैच में 43 रन बनाते हैं तो रन की इस रेस में नंबर 1 हो जाएंगे।

वहीं, रोहित को 73 रन की दरकार है। ऐसे में अगर इन दो भारतीय ओपनरों में से एक भी चल गया तो आज एक तीर से दो निशाने लग सकते हैं। पहला जीत इस मैच में पुख्ता हो जाएगी और दूसरा ये रिकॉर्ड पाकिस्तानी खिलाड़ी के बजाय भारतीय के नाम हो जाएगा।

First Published - June 24, 2024 | 3:21 PM IST

संबंधित पोस्ट