facebookmetapixel
India-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसानSBI, PNB, Canara, IOB ने घटाई ब्याज दरें, ₹20 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI, जानें4 साल की वीजा सख्ती से ₹1 लाख करोड़ का नुकसान, चीनी इंजीनियरों के लिए भारत ने आसान किए नियमTCS के लिए AI बनेगा गेमचेंजर? 5 ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, 35% तक मिल सकता है रिटर्न

T20 World Cup 2024, IND vs AUS: आज के मैच में कोहली-रोहित दोनों के पास नंबर 1 बनने का मौका

T20 World Cup 2024, IND vs AUS: इस टूर्नामेंट में अभी तक बैट से कुछ खास प्रदर्शन न कर सके भारतीय टीम के धुरंधर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी नजरें होंगी।

Last Updated- June 24, 2024 | 3:37 PM IST
Rohit Sharma and Virat Kohli

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ अग्रसर है। आज के मैच में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के धुरंधरों से होगा। अगर टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो कंगारू टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।

वहीं, अगर टीम इंडिया बड़े अंतर से मैच हार गई तो उनके टूर्नामेंट से बाहर होने के चांस बढ़ जाएंगे। वो इसलिए क्योंकि बेहतर रन रेट से अपना आखिरी मैच जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। टीम इंडिया के 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक, ऑस्ट्रेलिया के 2 मैचों में 1 जीत के साथ 2 अंक हैं।

वहीं अफगानिस्तान के 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 अंक हैं। ऐसे में अगर टीम इंडिया अपना आखिरी मैच हारती है तो 4 अंकों के साथ उसे ऑस्ट्रेलिया और बाद में अफगानिस्तान से नेट रन रेट के मामले में मुकाबला करना पड़ सकता है।

अफगानिस्तान को अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से खेलना है। इन समीकरणों को देखते हुए टीम इंडिया अपने आखिरी सुपर 8 मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी ताकि किंतु-परंतु का सवाल की खत्म हो जाए। इन्हीं सभी कारणों के चलते इस मैच को वर्चुअल क्वार्टफाइनल माना जा रहा है।

ऐसे में इस टूर्नामेंट में अभी तक बैट से कुछ खास प्रदर्शन न कर सके भारतीय टीम के धुरंधर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी नजरें होंगी।

रोहित-विराट के निशाने पर एक रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप पर काबिज हैं। उनके नाम 4145 टी20 इंटरनेशनल रन हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली (4103 रन) और तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा (4073 रन) हैं। कोहली अगर इस मैच में 43 रन बनाते हैं तो रन की इस रेस में नंबर 1 हो जाएंगे।

वहीं, रोहित को 73 रन की दरकार है। ऐसे में अगर इन दो भारतीय ओपनरों में से एक भी चल गया तो आज एक तीर से दो निशाने लग सकते हैं। पहला जीत इस मैच में पुख्ता हो जाएगी और दूसरा ये रिकॉर्ड पाकिस्तानी खिलाड़ी के बजाय भारतीय के नाम हो जाएगा।

First Published - June 24, 2024 | 3:21 PM IST

संबंधित पोस्ट