facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Suryakumar Yadav: लगातार हार झेल रही MI के लिए खुशखबरी! सूर्यकुमार यादव हुए फिट, अगले मैच में मचाएंगे धमाल

Suryakumar yadav fit to join IPL MI Team: मुंबई इंडियंस का अगला मैच दिल्ला कैपिटल्स के खिलाफ 7 अप्रैल को है

Last Updated- April 04, 2024 | 3:15 PM IST
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान; पांड्या को झटका, सूर्यकुमार यादव बने टी20 कप्तान, India vs Sri Lanka: Team India announced for Sri Lanka tour; Shock to Pandya, Suryakumar Yadav becomes T20 captain

सूर्यकुमार यादव जल्द ही आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखेंगे। क्रिकबज के अनुसार, उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने खेलने की मंजूरी दे दी है और वे शुक्रवार (4 अप्रैल) को टीम से जुड़ जाएंगे।

दिसंबर 2023 में आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर नजर आए थे सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव, जो T20I में नंबर 1 रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में क्रिकेट खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I में शतक जमाने के बाद, उन्हें टखने में ग्रेड 2 की चोट लगी थी जिसके लिए उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी।

सूर्यकुमार यादव को टखने की चोट के बाद स्पोर्ट्स हर्निया का ऑपरेशन करवाना पड़ा, जिसके कारण उनकी क्रिकेट में वापसी में देरी हुई। इस दौरान वे वे बेंगलुरु में NCA में अपना पुनर्वास कार्यक्रम जारी रख रहे थे। 33 वर्षीय सूर्यकुमार यादव अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के अगले घरेलू मैच के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

टीम के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे सूर्या

वे वानखेड़े स्टेडियम में टीम के साथ अभ्यास सत्र में भाग लेंगे। टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव की फिटनेस का आकलन करेगा और उनके प्रदर्शन के आधार पर यह तय करेगा कि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में खेलने का मौका दिया जाएगा या नहीं।

मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश

मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। नए कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में, टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है। पहले दो मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेले गए, और दोनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हफ्ते की शुरुआत में, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले घरेलू मैच में भी MI को हार का सामना करना पड़ा।

First Published - April 4, 2024 | 3:15 PM IST

संबंधित पोस्ट