facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को झटका, मोहम्मद शमी हो सकते हैं बाहर

शमी अभी अपनी टखने की चोट से उबर रहे हैं और इसलिए वह बाकी खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका नहीं जाएंगे

Last Updated- December 14, 2023 | 4:37 PM IST
IND vs AUS: Shami will return in the fourth Test, pitch less likely to favor spinners

टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं। उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था।

बहरहाल, क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक, शमी अभी अपनी टखने की चोट से उबर रहे हैं और इसलिए वह बाकी खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका नहीं जाएंगे। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ियों का आखिरी बैच ( कप्तान रोहित शर्मा के साथ) 15 दिसंबर को रवाना होना है। लेकिन इनके साथ शमी नहीं जाएंगे।

कप्तान के साथ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, नवदीप सैनी और हर्षित राणा शुक्रवार को दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। चयनकर्ताओं ने अभी तक शमी के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि चूंकि कई खिलाड़ी पहले से ही टी20, वनडे, टेस्ट और ए सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं, इसलिए किसी तेज गेंदबाज को टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है। फिलहाल 75 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं।

शमी को टेस्ट सीरीज में एक एहतियात के तहत शामिल किया गया था। और 30 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम के चयन के समय, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पष्ट कर दिया था कि शमी का इलाज चल रहा था। शमी पर बीसीसीआई के बयान में कहा गया था, “मिस्टर मोहम्मद शमी फिलहाल मेडिकल ट्रीटमेंट से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है।”

तेज गेंदबाज टखने के दर्द से जूझ रहे हैं, और यह पता चला है कि उन्होंने दर्द के बावजूद विश्व कप खेला था।

दो टेस्ट में से पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे, 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में है, लेकिन उससे पहले 20 दिसंबर से तीन दिवसीय मैच है। भारत आज वांडरर्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेलेगा। T20I के बाद 17, 19 और 21 दिसंबर को तीन वनडे मैच होंगे।

First Published - December 14, 2023 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट