facebookmetapixel
Q3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नल

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को झटका, मोहम्मद शमी हो सकते हैं बाहर

शमी अभी अपनी टखने की चोट से उबर रहे हैं और इसलिए वह बाकी खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका नहीं जाएंगे

Last Updated- December 14, 2023 | 4:37 PM IST
IND vs AUS: Shami will return in the fourth Test, pitch less likely to favor spinners

टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं। उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था।

बहरहाल, क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक, शमी अभी अपनी टखने की चोट से उबर रहे हैं और इसलिए वह बाकी खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका नहीं जाएंगे। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ियों का आखिरी बैच ( कप्तान रोहित शर्मा के साथ) 15 दिसंबर को रवाना होना है। लेकिन इनके साथ शमी नहीं जाएंगे।

कप्तान के साथ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, नवदीप सैनी और हर्षित राणा शुक्रवार को दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। चयनकर्ताओं ने अभी तक शमी के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि चूंकि कई खिलाड़ी पहले से ही टी20, वनडे, टेस्ट और ए सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं, इसलिए किसी तेज गेंदबाज को टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है। फिलहाल 75 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं।

शमी को टेस्ट सीरीज में एक एहतियात के तहत शामिल किया गया था। और 30 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम के चयन के समय, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पष्ट कर दिया था कि शमी का इलाज चल रहा था। शमी पर बीसीसीआई के बयान में कहा गया था, “मिस्टर मोहम्मद शमी फिलहाल मेडिकल ट्रीटमेंट से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है।”

तेज गेंदबाज टखने के दर्द से जूझ रहे हैं, और यह पता चला है कि उन्होंने दर्द के बावजूद विश्व कप खेला था।

दो टेस्ट में से पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे, 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में है, लेकिन उससे पहले 20 दिसंबर से तीन दिवसीय मैच है। भारत आज वांडरर्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेलेगा। T20I के बाद 17, 19 और 21 दिसंबर को तीन वनडे मैच होंगे।

First Published - December 14, 2023 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट