facebookmetapixel
Tata Motors का दावा: 2028 तक डीजल ट्रक के बराबर होगी ई-ट्रक की लागत, बदलेगा ट्रांसपोर्ट सिस्टमशराब नीति का संतुलन जरूरी: राज्यों को रेवेन्यू बढ़ाने के साथ स्पष्ट और जिम्मेदार नियमन अपनाना होगाStock Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, वैश्विक तनाव और FII बिकवाली का असरSBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारी

श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर हुए शाकिब अल हसन, आंख में समस्या बनी वजह

शाकिब अल हसन की जगह नजमुल हुसैन शंटो को तीनों प्रारूप में बांग्लादेश का कप्तान नियुक्त किया गया है।

Last Updated- February 13, 2024 | 8:41 PM IST
Ind Vs Bangladesh

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) आंख में समस्या के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। शाकिब की बायीं आंख की रेटिना में परेशानी है। उन्होंने बांग्लादेश की तरफ से अपना आखिरी मैच पिछले साल वनडे विश्व कप में खेला था।

उनकी जगह नजमुल हुसैन शंटो को तीनों प्रारूप में बांग्लादेश का कप्तान नियुक्त किया गया है। तीन मैच की टी20 श्रृंखला 4 मार्च से जबकि वनडे श्रृंखला 13 मार्च से शुरू होगी। इन मैचों के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है।

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने सोमवार को घोषणा की, शाकिब हमारे पसंदीदा कप्तान रहे हैं, लेकिन उनकी वर्तमान आंखों की समस्या की वजह से वह उपलब्ध नहीं है। परिणामस्वरूप, शान्तो को कप्तान नियुक्त किया गया है।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले महमदुल्लाह और मोहम्मद नईम 2022 के बाद पहली बार टी20 टीम में वापस आए हैं। ऑफ स्पिनर अलीस अल इस्लाम टीम में शामिल होने वाले एकमात्र नए खिलाड़ी हैं।

तीन मैचों की टी20 सीरीज 4 मार्च से शुरू होगी और वनडे सीरीज 13 मार्च से शुरू होगी।

टी20 टीम: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, सौम्य सरकार, महेदी हसन, महमुदुल्लाह, तैजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन, अलीस अल इस्लाम। वनडे टीम (पहले और दूसरे वनडे के लिए): नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), अनामुल हक, सौम्य सरकार, तंज़ीद हसन, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान।

एकदिवसीय टीम (पहले और दूसरे वनडे के लिए): नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), अनामुल हक, सौम्या सरकार, तंजीद हसन, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तन्ज़ीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान।

First Published - February 13, 2024 | 8:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट