facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Rohit Sharma retires: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंग्लैंड दौरे से पहले लिया बड़ा फैसला

ODI में खेलना जारी रखेंगे, Instagram पर दी जानकारी

Last Updated- May 07, 2025 | 9:02 PM IST
Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान उन्होंने बुधवार, 7 मई को अपने इंस्टाग्राम पर किया। उन्होंने अपनी टेस्ट कैप की एक फोटो शेयर की और लिखा, “मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं। सफेद जर्सी में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं आगे भी ODI फॉर्मेट में भारत के लिए खेलता रहूंगा।”

इस फैसले की घोषणा भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया की कप्तानी कौन संभालेगा।

T20 के बाद अब टेस्ट से भी संन्यास

रोहित शर्मा पहले ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद T20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। ऑस्ट्रेलिया में हुई 2024–25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके कमजोर प्रदर्शन के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही टेस्ट से रिटायर हो सकते हैं। अब उन्होंने खुद इस पर विराम लगा दिया है।

शानदार रहा टेस्ट करियर

38 वर्षीय रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 4,301 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए। उनका औसत 40.57 रहा। वह भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक भी ले गए और टीम के एक मजबूत स्तंभ बने रहे। हालांकि, हाल की सीरीज़ जैसे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेश में उनका फॉर्म कुछ कमजोर रहा।

धोनी की तरह खास टाइमिंग

रोहित ने जिस समय अपनी रिटायरमेंट पोस्ट की (शाम 7:29 बजे), वही समय था जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने संन्यास की घोषणा की थी। इतना ही नहीं, दोनों कप्तानों ने अपना आखिरी घरेलू टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था और आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में खेला था। इस तरह एक खास संयोग भी सामने आया।

अब कौन होगा नया कप्तान?

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कमान कौन संभालेगा? क्या ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी मिलेगी या फिर शुभमन गिल को? इस पर फैसला आने वाले दिनों में बीसीसीआई की ओर से लिया जाएगा।

First Published - May 7, 2025 | 8:57 PM IST

संबंधित पोस्ट