facebookmetapixel
Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

RCB vs SRH: आरसीबी और सनराइजर्स की भिडंत आज; जानें प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट समेत कब और कहां देखें मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक अपने छह में से पांच मैच हारकर आईपीएल 2024 के पॉइंट टेबल (IPL Points Table) में सबसे नीचे है।

Last Updated- April 15, 2024 | 2:03 PM IST
RCB

RCB vs SRH, IPL Today’s Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सोमवार यानी 15 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वनी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मेजबानी करते हुए अपने अभियान को पटरी पर लाना चाहेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक अपने छह में से पांच मैच हारकर आईपीएल 2024 के पॉइंट टेबल (IPL Points Table) में सबसे नीचे है। फाफ डु प्लेसिस की टीम के लिए यह अभी नहीं तो कभी नहीं जैसा होगा और कप्तान को इस मैच में गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में बीच मैदान से ही बाहर चले गए थे। अगर वह ठीक होने में विफल रहे तो उनके हमवतन कैमरून ग्रीन को इस मैच में मौका मिल सकता है। वहीं, सनराइजर्स की प्लेइंग 11 में बदलाव की उम्मीद नहीं है।

RCB vs SRH: प्लेइंग 11

RCB की संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

इम्पैक्ट प्लेयर: सौरव चौहान

SRH की संभावित प्लेइंग 11:

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर: राहुल त्रिपाठी

SRH vs RCB: हेड टू हेड में हैदराबाद का पलड़ा भारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अब तक 23 आईपीएल मैच खेले हैं। आरसीबी ने 10 मैच जीते हैं जबकि एसआरएच ने 12 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, SRH के खिलाफ बेंगलुरु का अब तक का उच्चतम स्कोर 227 है और आरसीबी के खिलाफ सन राइजर्स का हाईएस्ट स्कोर 231 है।

पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी की पिच दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए अनुकूल है। सीज़न के पहले दो मैचों में भी ऐसा ही दिखा है। 25 मार्च को आरसीबी ने 19.2 ओवर में पंजाब किंग्स के 176 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया। वहीं, 29 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आरसीबी के 182 रनों के टारगेट को केवल 16.5 ओवर में पार कर लिया।

SRH vs RCB के बीच मैच कितने बजे शुरू होगा?

मैच 15 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

कौन से टीवी चैनल RCB vs SRH मैच को लाइव ब्रॉडकास्ट करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा।

SRH vs RCB मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

फैंस जियो सिनेमाज पर RCB vs SRH, IPL 2024 मैच को फ्री में लाइव देख सकते हैं।

First Published - April 15, 2024 | 2:03 PM IST

संबंधित पोस्ट