facebookmetapixel
Groww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्त

RCB vs RR, IPL 2024: शनिवार को बैंगलोर को मिलेगी राजस्थान की चुनौती, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार तीन मैच जीते हैं, जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।

Last Updated- April 05, 2024 | 3:37 PM IST
IPL 2023: RR vs RCB

6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार तीन मैच जीते हैं, जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। वे वर्तमान में तीन मैचों में छह अंकों और +1.249 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर हैं। ऐसे में वे एक बार फिर से जीत हासिल करने को तैयार होंगे।

वहीं दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने घरेलू मैचों में केकेआर और एलएसजी के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के खिलाफ अपने आखिरी गेम में वे 28 रन से हार गए। चार मैचों में एक जीत और तीन हार के साथ आरसीबी फिलहाल पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर है।

खिताब के दावेदार के रूप में, राजस्थान रॉयल्स ने 2024 सीज़न में अब तक गजब का प्रदर्शन किया है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अभियान की शुरुआत अभी तक निराशाजनक रही है। चूंकि, आज ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो आइए नजर डालते हैं दोनों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर।

RR vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच: 30
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा जीते गए मैच: 15
राजस्थान रॉयल्स द्वारा जीते गए मैच: 12
मैच जिनका कोई नतीजा नहीं निकला: 03

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से 3 मैच RCB ने जीते हैं जबकि RR केवल 2 मैच ही जीत पाई है। वहीं, आज जिस स्टेडियम पर मैच होने जा रहा है। मतलब सवाई मानसिंह स्टेडियम तो यहां पर इन दोनों टीमों ने अब तक 8 मैच खेले हैं और दोनों ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है।

राजस्थान रॉयल्स संभावित 11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन(कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, शुभम दुबे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित 11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जिसे पहले चोगन स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, आईपीएल 2024 में इस वेन्यू पर होने वाले कुल पांच मैचों में से सीजन के अपने तीसरे गेम की मेजबानी कर रहा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए 54 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 62.96% बार जीती है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम केवल 37.04% मैच ही जीत पाई है। सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होने के लिए प्रसिद्ध है, जिससे हाल के आईपीएल सीज़न में कई हाोई स्कोरिंग मैच हुए हैं।

First Published - April 5, 2024 | 3:37 PM IST

संबंधित पोस्ट