facebookmetapixel
अक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घाव​धि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFIपाइन लैब्स का IPO सिर्फ 2.5 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों में कम दिखा उत्साहभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहक

MS Dhoni: 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में एमएस धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2017 में, धोनी ने अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के साथ साझेदारी की थी, जिसके मालिक दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या विश्वास हैं।

Last Updated- April 12, 2024 | 4:27 PM IST
MS Dhoni

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के दोस्त और पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को बुधवार देर रात नोएडा से गिरफ्तार किया गया। धोनी ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि दिवाकर ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करते हुए धोनी से 15 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की।

2017 में, धोनी ने अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के साथ साझेदारी की थी, जिसके मालिक दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या विश्वास हैं। वे भारत और विदेशों में क्रिकेट अकादमियां खोलने पर सहमत हुए थे। हालांकि, शिकायत के अनुसार, अरका स्पोर्ट्स अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल रहा।

जैसा कि सहमति थी, उन्होंने न तो फ्रेंचाइजी फीस का भुगतान किया और न ही धोनी के साथ लाभ शेयर किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने धोनी को सूचित किए बिना अकादमियां स्थापित करना शुरू कर दिया और कोई पेमेंट नहीं किया।

धोनी के वकील दयानंद सिंह ने कहा, 2021 में उन्हें दिया गया अधिकार पत्र रद्द कर दिया गया था। हालांकि, इसके बावजूद, कंपनी धोनी के साथ कोई जानकारी या लाभ शेयर किए बिना उनके नाम का उपयोग करके क्रिकेट अकादमियों और खेल परिसरों की स्थापना करने में लगी रही। धोनी ने अपने वकील के माध्यम से दावा किया कि कंपनी ने एग्रीमेंट की शर्तों का उल्लंघन किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें ₹15 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ।

दिवाकर, जिन्होंने अपना करियर धोनी के साथ ही शुरू किया था और 2000 में अंडर-19 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के सदस्य थे, कंपनी के MD के रूप में कार्यरत हैं, जैसा कि फर्म की वेबसाइट पर बताया गया है। जयपुर से पुलिस की एक टीम बुधवार देर रात नोएडा पहुंची और दिवाकर को हिरासत में ले लिया।

First Published - April 12, 2024 | 4:27 PM IST

संबंधित पोस्ट