facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

IPL final 2024: आईपीएल के खिताबी मुकाबले के लिए चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम तैयार, उत्साह चरम पर

IPL final 2024: KKR पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। खिताबी भिड़ंत में उसके सामने होगी SRH। होटलों में क्रिकेट के नाम वाले ड्रिंक्स और व्यंजन पेश किए जा रहे हैं।

Last Updated- May 25, 2024 | 7:46 AM IST
Chennai's MA Chidambaram Stadium is ready for the IPL title match, excitement at its peak IPL के खिताबी मुकाबले के लिए चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम तैयार, उत्साह चरम पर

रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खिताबी मुकाबले के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम पूरी तरह तैयार है और ऐसा लग रहा है कि सभी रास्ते चेन्नई की ओर ही जा रहे हैं। स्टेडियम के साथ-साथ पूरा शहर भी आने वाले लोगों की अगवानी में तत्पर दिख रहा है। होटलों में क्रिकेट के नाम वाले ड्रिंक्स और व्यंजन पेश किए जा रहे हैं। इस बीच, शहर के लिए हवाई किराया करीब दोगुना हो गया है और होटलों की बुकिंग में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है।

KKR vs SRH का होगा IPL फाइनल: कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कल सेमीफाइनल मैच में राजस्थान रायल्स (RR) को 36 रनों से शिकस्त दे दी। ऐसे में अब खिताबी भिड़ंत के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH करेगी।

उद्योग के एक जानकार ने कहा, ‘रविवार को खेल जाने वाले खिताबी मुकाबले के लिए एक सप्ताह पहले के मुकाबले चेन्नई आने वाली उड़ानों के किराये में और होटल बुकिंग में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस साल आईपीएल के लिए यात्रा की मांग सबसे ज्यादा देखने को मिली है। भीषण गर्मी के दौरान हवाई किराये में वृद्धि के बाद भी अधिकतर यात्री आखिरी समय में यानी 3 दिन पहले से टिकटों की बुकिंग कर रहे हैं।’ स्थानीय होटलों ने भी मांग में वृद्धि बताई है।

दिलचस्प बात है कि ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्जिगो के आंकड़े दर्शाते हैं कि इस सप्ताहांत नई दिल्ली से चेन्नई के लिए नॉन स्टॉप उड़ान का औसत किराया 18 से 20 हजार रुपये है। इसकी तुलना में किसी और दिन की टिकट 7 हजार रुपये में मिल रही है।

दूसरी ओर, एमए चिदंबरम स्टेडियम के भीतर प्रशंसकों को काफी रोमांचक क्षण देखने की उम्मीद है। बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक, पिछले साल के खिताबी मुकाबले की तरह ही सामान्य तैयारियां हैं। मगर सूत्रों ने इशारा किया गया है स्टेडियम के भीतर चेन्नई सुपर किंग्स की थीम वाले पीले रंग के पोस्टर हटाए जा रहे हैं।

शहर के रेस्तरां भी विशेष व्यंजनों और लाइव स्क्रीनिंग के जरिये खिताबी मुकाबले के रंग में रंग गए हैं। वेलाचेरी का द विलो लाउंज बार और द वेस्टिन चेन्नई इस बार एक खास कॉकटेल केकेआर ब्लूज अपने ग्राहकों को परोसने वाला है। यह आम रस, ब्लू पी टी, नींबू रस और शहद से तैयार किया जाएगा।

द वेस्टिन चेन्नई वेलाचेरी के सहायक प्रबंधक (फूड ऐंड बिवरेज) नितेश दुबे ने कहा, ‘सुपर किंग्स का शहर अभी इंतजार कर रहा है। द विलो लाउंज बार इस बार आईपीएल थीम पर आधारित पेय पेश करेगा और जोश बनाए रखने के लिए खास तौर पर सजाए बार के भीतर खिताबी मुकाबले की स्क्रीनिंग भी करेगा।’

स्पोर्ट्स डिजिटल एजेंसी स्पोर्ट्स इंटरैक्टिव के मुख्य कार्य अधिकारी सिद्धार्थ रमण ने कहा, ‘इसस पहले 2012 में चेन्नई में आईपीएल का खिताबी मुकाबला खेला गया था और उस साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को उसके गढ़ में हराकर खिताब जीता था। क्रिकेट के दीवानों का शहर चेन्नई इस बार फिर रोमांचक और भव्य मुकाबले देखने के लिए तैयार है। 12 साल बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक बार फिर केकेआर के प्रशंसक चिदंबरम स्टेडियम में अपने प्रतिद्वंद्वी का इंतजार कर रहे हैं।’

दिलचस्प बात है कि इस बार आईपीएल के आयोजकों द्वारा होटलों को दिए गए निर्देश से मजा थोड़ा किरकिरा हो रहा है। निर्देश के अनुसार, किसी भी तरह की मार्केटिंग, आतिथ्य प्रचार, प्रतियोगिता, विज्ञापन, फैंटसी गेम्स और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई है जिसमें आईपीएल के नाम, चिह्न, मालिकाना सामग्री का उपयोग किया गया हो। इसमें मैच अथवा मैच के किसी भी हिस्से की स्क्रीनिंग करने और उसके जरिये प्रचार करने की भी मनाही है।

साउथ इंडियन होटल्स ऐंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के निदेशक (परिचालन) सुंदर सिंगाराम ने कहा, ‘इस बार सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। इस बार होटलों में कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है और हमने अपने सभी सदस्यों से निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है।’

First Published - May 24, 2024 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट