विराट कोहली की फैन फॉलोइंग कमाल की है। उनके फैन उनके हर जश्न में शरीक होना चाहते हैं। यही वजह है कि भले ही कोहली अच्छे फॉर्म में हों या खराब उनके फैंस उनका साथ छोड़ते नजर नहीं आते। ऐसे में यह कोई नई बात नहीं है कि फैंस सुरक्षा घेरा तोड़कर कोहली के पास पहुंच जाएं। पूर्व में भी हमने देखा है कि जब इस तरह से फैंस कोहली के पास पहुंचे हैं तो वह उन्हें बड़े आराम से वापस दर्शक दीर्घा में जाने को कहते हैं।
ऐसा ही वाकया पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज खेले जा रहे मुकाबले में देखने को मिला जब आरसीबी की पारी की शुरुआत के पहले एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर कोहली के पास पहुंच गया। उसने पहले उनके पैर छुए और फिर गले लगा लिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी फैन को वापस दर्शकदीर्घा में ले गए।
कोहली ने हासिल किया कैचों का रिकॉर्ड
इसके पहले कोहली ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय का तमगा भी हासिल कर लिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो का कैच लपककर अपने टी20 फॉर्मेट में 173 कैच पूरे किए। उन्होंने इस दौरान सुरेश रैना (172 कैच) को पीछे छोड़ा। रोहित शर्मा 167 कैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। मनीष पांडे 146 कैच और सूर्यकुमार यादव 136 कैचों के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। वैसे कुल मिलाकर टी20 क्रिकेट में 362 कैचों के साथ कायरन पोलार्ड पहले नंबर पर हैं।
कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में 77 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 सिक्स लगाए। वैसे कोहली को इसके लिए जॉनी बेयरस्टो को शुक्रिया बोलना चाहिए जिन्होंने उनका स्लिप में कैच छोड़ा था। उस वह कोहली ने खाता भी नहीं खोला था।