facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

IPL: फैन ने सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली को लगाया गले और पैर भी छुए, देखें वीडियो

कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में 77 रन बनाए।

Last Updated- March 25, 2024 | 11:13 PM IST
Virat Kohli- विराट कोहली

विराट कोहली की फैन फॉलोइंग कमाल की है। उनके फैन उनके हर जश्न में शरीक होना चाहते हैं। यही वजह है कि भले ही कोहली अच्छे फॉर्म में हों या खराब उनके फैंस उनका साथ छोड़ते नजर नहीं आते। ऐसे में यह कोई नई बात नहीं है कि फैंस सुरक्षा घेरा तोड़कर कोहली के पास पहुंच जाएं। पूर्व में भी हमने देखा है कि जब इस तरह से फैंस कोहली के पास पहुंचे हैं तो वह उन्हें बड़े आराम से वापस दर्शक दीर्घा में जाने को कहते हैं।

ऐसा ही वाकया पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज खेले जा रहे मुकाबले में देखने को मिला जब आरसीबी की पारी की शुरुआत के पहले एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर कोहली के पास पहुंच गया। उसने पहले उनके पैर छुए और फिर गले लगा लिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी फैन को वापस दर्शकदीर्घा में ले गए।

कोहली ने हासिल किया कैचों का रिकॉर्ड

इसके पहले कोहली ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय का तमगा भी हासिल कर लिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो का कैच लपककर अपने टी20 फॉर्मेट में 173 कैच पूरे किए। उन्होंने इस दौरान सुरेश रैना (172 कैच) को पीछे छोड़ा। रोहित शर्मा 167 कैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। मनीष पांडे 146 कैच और सूर्यकुमार यादव 136 कैचों के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। वैसे कुल मिलाकर टी20 क्रिकेट में 362 कैचों के साथ कायरन पोलार्ड पहले नंबर पर हैं।

कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में 77 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 सिक्स लगाए। वैसे कोहली को इसके लिए जॉनी बेयरस्टो को शुक्रिया बोलना चाहिए जिन्होंने उनका स्लिप में कैच छोड़ा था। उस वह कोहली ने खाता भी नहीं खोला था।

First Published - March 25, 2024 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट