facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

IPL 2024: क्या KKR के खिलाफ Virat Kohli को गलत आउट दिया गया ? अंपायर के फैसले पर फैन्स का फूटा गुस्सा

यदि गेंद खिलाड़ी की कमर से ऊपर फेंकी जाती है, तो डिलीवरी को 'नो-बॉल' के रूप में अमान्य माना जाता है और बल्लेबाज को फ्री हिट दी जाती है।

Last Updated- April 21, 2024 | 7:11 PM IST
Virat Kohli RCB vs KKR

Virat Kohli: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के टॉप रन स्कोरर और ऑरेंज कैप होल्डर विराट कोहली (Virat Kohli) रविवार को केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के खिलाफ जल्दी आउट हो गए।

आरसीबी (RCB) के बल्लेबाज ने अपने आउट का विरोध किया और दावा किया कि हर्षित राणा की बॉल उनकी कमर से ऊंची रही और नो-बॉल थी। हालांकि, थर्ड अंपायर ने अलग-अलग एंगल से डिलीवरी को चेक किया और विराट कोहली के आउट को लीगल बताया।

विराट कोहली (Virat Kohli) थर्ड अंपायर के फैसले से स्पष्ट रूप से नाखुश थे और ग्राउंड अंपायर के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई और वह गुस्से में मैदान छोड़कर चले गए।

सोशल मीडिया पर आरसीबी के फैंस थर्ड अंपायर के फैसले से नाराज दिखे और इसे केकेआर (KKR) के पक्ष में “टेक्नीकल चीटिंग” बता दिया। यूजर्स ने दावा किया कि फुटेज से स्पष्ट रूप से पता रहा है कि हर्षित राणा की गेंद नो बॉल थी और थर्ड अंपायर को फैसले को पलट देना चाहिए था।

क्या विराट कोहली सही में ऑउट थे ?

तीसरे अंपायर ने टेक्नीकल आधार पर विराट कोहली के आउट को लीगल माना। ऐसा इसलिए क्योंकि नो बॉल को चेक करने के लिए दो चीजों पर विचार किया गया। पहला गेंद की ऊंचाई और दूसरा खिलाड़ी की कमर की ऊंचाई। यदि गेंद खिलाड़ी की कमर से ऊपर फेंकी जाती है, तो डिलीवरी को ‘नो-बॉल’ के रूप में अमान्य माना जाता है और बल्लेबाज को फ्री हिट दी जाती है।

विराट कोहली के मामले में गेंद की ऊंचाई 0.92 मीटर थी जबकि विराट कोहली की कमर की ऊंचाई 1.04 मीटर है, जिसका मतलब है कि गेंद लीगल सीमा के अंदर थी और इसलिए टेक्नीकल आधार पर ऑउट पूरी तरह से लीगल था।

First Published - April 21, 2024 | 7:04 PM IST

संबंधित पोस्ट